प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी का जश्न जोधपुर में चल रहा है. उम्मेद भवन में आयोजित इस शाही शादी में देश-विदेश के 80 मेहमान शामिल हुए. लेकिन प्रियंका के बरेली स्थित उस घर में कोई रौनक देखने को नहीं मिली, जहां वे पली-बढ़ीं.
जानकारी के अनुसार, प्रियंका चोपड़ा ने बरेली में किसी को भी इन्विटेशन कार्ड नहीं दिया, इसके बावजूद बरेली के लोग अपनी 'बिटिया' की शादी का जश्न मना रहे हैं. लोग प्रियंका के घर के आगे पटाखे चला रहे हैं और मिठाइयां बांट रहे हैं.
PHOTOS: जब प्रियंका की संगीत सेरेमनी में खुलकर नाचे निक जोनस
प्रियंका के बरेली के पुराने घर के केयरटेकर परमेश्वर राय पांडे का कहना है कि किसी को न्योता न मिलने के बाद भी बरेली के लोगों में बिटिया की शादी की खुशी है.
बता दें कि प्रियंका की शादी के दिन शनिवार को प्रियंका के घर के आगे अंधेरा था. जानकारी के अनुसार जब मामला अफसरों तक पहुंचा तो सिटी मजिस्ट्रेट ने राधेश्याम स्मृति समारोह आयोजन समिति के समाज सेवियों से सजावट करने को कहा. इसके बाद घर में रौनक आई.
कार्ड प्रिंट ही नहीं कराए: मधु चोपड़ा
प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने पीटीआई से कहा- "केयर टेकर परमेश्वर पांडे से पता चला कि लोग बरेली में प्रियंका की शादी का जश्न मना रहे हैं. मुझे वहां के लोगों पर गर्व है. प्रियंका- निक की शादी के कार्ड प्रिंट नहीं कराए गए थे, सिर्फ सिलेक्टेड लोगों को ही फोन पर न्योता दिया गया था."
जब पीसी-निक की संगीत सेरेमनी में झूमे विदेशी मेहमान, देखें Video
मधु चोपड़ा ने कहा, "हमें बरेली के लोग बधाइयां भेज रहे हैं. बिजी होने के कारण मैं उनका शुक्रिया अदा नहीं कर पा रही हूं. समय मिलते ही मैं उनसे संपर्क करूंगी."
बता दें कि शनिवार को प्रियंका की मेहंदी, संगीत की रस्म के साथ जोधपुर में जश्न शुरू हुआ. 1 दिसंबर को प्रियंका और निक जोनस की शादी क्रिश्चियन परंपरा के मुताबिक हुई. अब दोनों पति पत्नी हैं. रविवार को दोनों हिंदू रीति रिवाज से शादी के बंधन में बंधे.