scorecardresearch
 

फिल्‍मफेयर अवॉर्ड: रणबीर कपूर-विद्या बालन सर्वश्रेष्ठ

बीती रात मुंबई में फिल्‍मफेयर अवॉर्ड्स की धूम रही. मुंबई के यशराज स्‍टुडियो में आयोजित हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड समारोह में रणबीर कपूर और विद्या बालन को सर्वश्रेष्‍ठ एक्‍टर और एक्‍ट्रेस के अवॉर्ड्स से नवाजा गया.

Advertisement
X

बीती रात मुंबई में फिल्‍मफेयर अवॉर्ड्स की धूम रही. मुंबई के यशराज स्‍टुडियो में आयोजित हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड समारोह में रणबीर कपूर और विद्या बालन को सर्वश्रेष्‍ठ एक्‍टर और एक्‍ट्रेस के अवॉर्ड्स से नवाजा गया.

Advertisement

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में रणबीर कूपर की फिल्‍म ‘बर्फी’ की धूम रही. सर्वश्रेष्ठ फिल्म व सर्वश्रेष्ठ एक्‍टर सहित कुल मिलाकर बर्फी की झोली में सात अवॉर्ड गए. रणबीर कपूर को 'बर्फी’ की भू‍मिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना गया. रणबीर लगातार दूसरे साल सर्वश्रेष्ठ अभिनेता बने.

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर अवॉर्ड लगातार दूसरे साल विद्या बालन की झोली में गया. फिल्‍म ‘कहानी’ में विद्या बागची की भूमिका निभाने के लिए विद्या को यह पुरस्कार मिला. विद्या बालन को पिछले साल फिल्‍म ‘द डर्टी पिक्‍चर’ के लिए यह अवॉर्ड मिला था.

‘बर्फी’ के लिए प्रीतम को सर्वश्रेष्ठ संगीतकार का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला, जबकि फिल्‍म ‘जब तक है जान’ के लिए गुलजार को सर्वश्रेष्ट गीतकार के अवॉर्ड से नवाजा गया.

फिल्‍म ‘विकी डोनर’ के गाने ‘पानी दा रंग’ के लिए आयुष्मान खुराना को सर्वश्रेष्ठ गायक के अवॉर्ड से सम्‍मानित किया गया. फिल्‍म ‘इशकजादे’ के गाने ‘परेशां..’ के लिए शालमली खोलगडे को सर्वश्रेष्ठ गायिका का अवॉर्ड मिला.
अवार्ड की पूरी लिस्‍ट:
बेस्‍ट फिल्‍म: बर्फी
बेस्‍ट ए‍क्‍टर: रणबीर कपूर (बर्फी)
बेस्‍ट एक्‍ट्रेस: विद्या बालन (कहानी)
बेस्‍ट डायरेक्‍टर: सुजोय घोष (कहानी)
बेस्‍ट डायलॉग: अनुराग कश्‍यप, अखिलेश जायसवाल, सचिन, जिशान कादरी (गैंग्‍स ऑफ वासेपुर)
बेस्‍ट स्‍क्रीनप्‍ले: संजय चौहान और तिग्‍मांशू धूलिया (पान सिंह तोमर)
बेस्‍ट स्‍टोरी: जूही चतुर्वेदी (विकी डोनर)
बेस्‍ट सपोर्टिंग एक्‍टर: अन्‍नू कपूर (विकी डोनर)
बेस्‍ट सपोर्टिंग एक्‍ट्रेस: अनुष्‍का शर्मा (जब तक है जान)
बेस्‍ट म्‍यूजिक डायरेक्‍टर: प्रीतम (बर्फी)
बेस्‍ट लिरिक: गुलजार (जब तक है जान के छला गाने पर)
बेस्‍ट सिंगर मेल: आयुष्‍मान खुराना (पानी दा, विकी डोनर)
बेस्‍ट सिंगर फीमेल: शलमाली खोलगडे (परेशान, इशकजादे)
बेस्‍ट डेब्‍यू ए‍क्‍टर: आयुष्‍मान खुराना (विकी डोनर)
बेस्‍ट डेब्‍यू एक्‍ट्रेस: इलीना डी क्रूज (बर्फी)
बेस्‍ट डेब्‍यू डायरेक्‍टर: गौरी शिंदे (इंग्लिश विंगलिश)
लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड: यश चोपड़ा

Advertisement
Advertisement