scorecardresearch
 

ऑस्कर की दौड़ से बाहर हुई फिल्‍म 'बर्फी!'

निर्देशक अनुराग बसु की फिल्म 'बर्फी!' 85वें ऑस्कर पुरस्कारों की दौड़ से बाहर हो गई है. फिल्म विदेशी भाषा की सर्वश्रेष्ठ फिल्म की श्रेणी में जगह नहीं पा सकी.

Advertisement
X
35

निर्देशक अनुराग बसु की फिल्म 'बर्फी!' 85वें ऑस्कर पुरस्कारों की दौड़ से बाहर हो गई है. फिल्म विदेशी भाषा की सर्वश्रेष्ठ फिल्म की श्रेणी में जगह नहीं पा सकी. ऑस्कर पुरस्कारों की संक्षिप्त सूची से यह खुलासा हुआ है.

Advertisement

फिल्म में अभिनेता रणबीर कपूर ने एक गूंगे-बहरे लड़के की भूमिका निभाई है जबकि अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने ऑटिस्टिक लड़की का किरदार निभाया है. वैसे बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को अपार सफलता मिली थी. ऑस्कर पुरस्कारों की इस श्रेणी के लिए दुनियाभर से 71 फिल्में चुनीं गई थीं. संक्षिप्त सूची में नौ फिल्में ही अपनी जगह बना सकीं.

अंतिम पांच नामांकनों के लिए इन फिल्मों में भी प्रतिस्पर्धा होगी. जिन नौ फिल्मों को चुना गया है, उनमें 'एमोर' (आस्ट्रिया), 'वार विच' (कनाडा), 'नो' (चिली), 'ए रॉयल एफेयर' (डेनमार्क), 'द इन्टचेबल्स' (फ्रांस), 'द डीप' (आईसलैंड), 'कॉन-तिकी' (नॉर्वे), 'बियोंड द हिल्स' (रोमानिया) व 'सिस्टर' (स्विटजरलैंड) शामिल हैं.
नामांकनों की अंतिम सूची 10 जनवरी को घोषित की जाएगी.

Advertisement
Advertisement