scorecardresearch
 

सेक्स सीडी कांड पर आधारित फिल्म डर्टी पॉलिटिक्स में मल्लिका सेहरावत का आइटम सॉन्ग घाघरा रिलीज

भंवरी देवी सेक्स सीडी कांड से प्रेरित बताई जा रही मल्लिका सहरावत की फिल्म ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ का गाना ‘घाघरा’ रिलीज हुआ है. इसमें मल्लिका एक आइटम बाला की तरह नृत्य पेश करती नजर आ रही हैं. साथ में वह यह भी कह रही हैं कि मेरे घाघरे के लिए घमासान मची है. सुधीजन ऐसे बोलों को द्विअर्थी बताते हैं. उन्हें नाचते गाते निहार रहे हैं दो नेता. इन नेताओं का रोल निभा रहे हैं ओम पुरी और आशुतोष राणा.

Advertisement
X
घाघरा नाच में अपनी अदा दिखातीं मल्लिका सेहरावत
घाघरा नाच में अपनी अदा दिखातीं मल्लिका सेहरावत

भंवरी देवी सेक्स सीडी कांड से प्रेरित बताई जा रही मल्लिका सहरावत की फिल्म ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ का गाना ‘घाघरा’ रिलीज हुआ है. इसमें मल्लिका एक आइटम बाला की तरह नृत्य पेश करती नजर आ रही हैं. साथ में वह यह भी कह रही हैं कि मेरे घाघरे के लिए घमासान मची है. सुधीजन ऐसे बोलों को द्विअर्थी बताते हैं. उन्हें नाचते गाते निहार रहे हैं दो नेता. इन नेताओं का रोल निभा रहे हैं ओम पुरी और आशुतोष राणा.
इस गाने को लिखा है समीर ने. स्वर है ममता शर्मा का. संगीत दिया है संजीव दर्शन का.
फिल्म डर्टी पॉलिटिक्स में मल्लिका, ओम पुरी और आशुतोष राणा के अलावा जैकी श्रॉफ, अनुपम खेर,अतुल कुलकर्णी, सुशांत सिंह, राजपाल यादव और नसीरुद्दीन शाह भी नजर आएंगे. इस फिल्म को डायरेक्ट किया है केसी बोकाड़िया ने. फिल्म 13 फरवरी 2015 को रिलीज होगी.
मल्लिका सेहरावत का ‘घाघरे के लिए घमासान’

Advertisement
Advertisement