scorecardresearch
 

जॉन अब्राहम ने जारी किया BTS वीडियो, बताया कैसे की बाटला हाउस की शूटिंग

जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस रिलीज होने जा रही है. फिल्म को लेकर खूब चर्चा चल रही है. जॉन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर बताया है कि उन्होंने किस तरह फिल्म की शूटिंग की.

Advertisement
X
जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बाटला हाउस को लेकर चर्चा में हैं. पिछले कुछ समय से वे पेट्रियोटिक फिल्मों में काम कर रहे हैं. उनकी ये फिल्में सफलता का स्वाद भी चख रही हैं. बाटला हाउस की बात करें तो फिल्म 15 अगस्त के खास मौके पर रिलीज की जाएगी. फिल्म की रिलीज में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. जॉन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे फिल्म की शूटिंग के दौरान के अनुभवों के बारे में बता रहे हैं.

जॉन ने बताया कि फिल्म का सब्जेक्ट संवेदनशील था. फिल्म में सिर्फ एक्शन ही नहीं था बल्कि इमोशन भी था. फिल्म के इमोशनल पार्ट को भी समझने की जरूरत है. निखिल आडवाणी ने शानदार काम किया है. शेयर किए गए वीडियोज में फिल्म के कुछ सीन्स दिखाए गए हैं जिसमें खतरनाक स्टंट शामिल हैं साथ ही किस आइडियोलॉजी, एप्रोच और एफर्ट्स के साथ इन सीन्स की शूटिंग हुई है ये भी इस वीडियो में दिखाया गया है.

Advertisement

View this post on Instagram

Batla House is a sensitive subject. The severity of the #BatlaHouse incident needed to be addressed. @NikkhilAdvani did an amazing job #RecreatingBatlaHouse. Here's a sneak peak of this action thriller! @mrunal0801 @ravikishann @nikkhiladvani @writish @TSeries @EmmayEntertain @johnabrahament @bakemycakefilms @itsBhushanKumar @iamDivyaKhosla #KrishanKumar @monishaadvani @madhubhojwani @minnakshidas @sanyukthac @LeyzellSandeep @yadav_shobhna @PanoramaMovies @apmpictures @anandpandit63

A post shared by John Abraham (@thejohnabraham) on

बता दें कि जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस के साथ बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल भी रिलीज होगी. दोनों फिल्मों के क्लैश के बारे में बात करते हुए जॉन ने कहा- ''ईमानदारी से बताऊं तो अगर कॉन्ट्रोवर्सी होने की संभावना होती तो मैं जरूर क्रिएट करता. मगर मैं और अक्षय अच्छे दोस्त हैं. हम मिलते रहते हैं. हमनें हाल ही में चैट के थ्रू बात भी की है. हम दोनों को एक ही दिन फिल्म के रिलीज होने में कोई दिक्कत नहीं है.''

बता दें कि फिल्म का ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आ रहा है. फिल्म में जॉन के अलावा फिल्म में रवि किशन और मृणाल ठाकुर भी अहम रोल में हैं. फिल्म का स्क्रीनप्ले रितेश शाह ने किया है. इससे पहले भी जॉन, सत्यमेव जयते और परमाणु जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं जो देशभक्ति से जुड़ी हुई थी.

Advertisement
Advertisement