बॉलीवुड में इन दिनों देशभक्ती की फिल्मों का दौर चल रहा है. इस ट्रेंड को दो एक्टर जबरदस्त तरीके से फॉलो कर रहे हैं. पहले अक्षय कुमार और दूसरे जॉन अब्राहम. हाल ही में फिल्म सत्यमेव जयते की सक्सेस के बाद जॉन अब्राहम ने अपनी अगली देशभक्ति से लबरेज फिल्म बाटला हाउस का पोस्टर जारी कर दिया है. इस फिल्म में जॉन एक बार फिर पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे.
Every story has two points of view. One WRONG. The other RIGHT. But what if the lines are blurred? Very very blurred! @itsBhushanKumar @nikkhiladvani @TSeries @EmmayEntertain @johnabrahament @bakemycakefilms pic.twitter.com/IMbyQYC67C
— John Abraham (@TheJohnAbraham) September 21, 2018
Encounters: 70
Cases: 33
Convictions: 22
Gallantry Awards: 9
Accusations: 1
“When everything you’ve achieved could be wiped out in that one moment.”
The story of India’s Most Decorated/Controversial Cop@itsBhushanKumar @nikkhiladvani @TSeries @EmmayEntertain @johnabrahament pic.twitter.com/krYFmqracU
— John Abraham (@TheJohnAbraham) September 21, 2018
“95 mins that took 8yrs to be resolved and changed his life forever.” The story of India’s most Decorated/Controversial Cop. #BatlaHouse@itsBhushanKumar @nikkhiladvani @writish @TSeries @EmmayEntertain @johnabrahament @bakemycakefilms @BatlaHouseFilm pic.twitter.com/RzsbCT5kcd
— John Abraham (@TheJohnAbraham) September 22, 2018
जॉन ने ट्वीट करके फिल्म के अलग-अलग पोस्टर्स रिलीज किए हैं. फिल्म का एक पोस्टर है जिसमें जॉन का चेहरा नहीं दिख रहा है, लेकिन उन्होंने जो वर्दी पहन रखी है उस पर ‘संजय कुमार’ के नाम की नेम प्लेट है. पोस्टर के साथ ही उन्होंने लिखा है, "70 एनकाउंटर, 33 केस, 22 कन्विक्शन, 9 शौर्य पुरस्कार, एक आरोप, ‘जब आप सबकुछ हासिल कर लेते हैं तो एक पल हर चीज का सफाया हो सकता है.’ इंडिया के सबसे चर्चित/विवादित पुलिस ऑफिसर की कहानी."
बता दें ये फिल्म दिल्ली के चर्चित ‘बाटला हाउस एनकाउंटर’ पर आधारित है, जिसे आधिकारिक तौर पर ‘ऑपरेशन बाटला हाउस’ के नाम से जाना जाता है. इस घटना में 19 सितम्बर 2008 को दिल्ली के जामिया नगर में स्थित बाटला हाउस में आतंकवादियों के खिलाफ पुलिस कार्यवाही की गयी थी.
बता दें एयरलिफ्ट’ का निर्देशन कर चुके निखिल आडवाणी इस फिल्म की कमान संभालेंगे. वहीं पिछली साल आयी सोशल ड्रामा ‘पिंक’ के लेखक रितेश शाह इसकी स्क्रिप्ट लिखी है. फिल्म को अगले साल 15 अगस्त को रिलीज किया जाएगा.