scorecardresearch
 

'बैटमैन vs सुपरमैन: डॉन ऑफ जस्टिस' के ट्रेलर ने मचाई धूम

जैक स्नाइडर की आने वाली फिल्म 'बैटमैन वर्सेस सुपरमैन: डॉन ऑफ जस्टिस' ने फैन्स के दिलों की धड़कनें बढ़ाई हुई हैं. ट्रेलर में बैटमैन और सुपरमैन के बीच दिखाई भिड़ंत को लेकर सब असमंजस में हैं.

Advertisement
X
ट्रेलर 'बैटमैन वर्सेस सुपरमैन: डॉन ऑफ जस्टिस'
ट्रेलर 'बैटमैन वर्सेस सुपरमैन: डॉन ऑफ जस्टिस'

जैक स्नाइडर की आने वाली फिल्म 'बैटमैन वर्सेस सुपरमैन: डॉन ऑफ जस्टिस' ने फैन्स के दिलों की धड़कनें बढ़ाई हुई हैं. ट्रेलर में बैटमैन और सुपरमैन के बीच दिखाई भिड़ंत को लेकर सब असमंजस में हैं.

Advertisement

आखिर माजरा है क्या जो ये दोनों सुपरहीरोज आपस में लड़ रहे हैं. फिल्म में दर्शकों को कॉमिक ग्रुप जस्टिस लीग के किरदार वंडर वुमन और लेक्स लूथर भी देखने को मिलेंगे.

ट्रेलर में दिखाए गए सीन्स से फिल्म के एनीमेशन और स्पेशल इफेक्ट्स पर की गई मेहनत साफ पता चलती है. ब्रूस वेन / बैटमैन (बेन एफ्लेक) की तबाह होती वेन टॉवर, एलियन मिलिटेंट जॉड के साथ हुई सुपरमैन की लड़ाई, सुपरमैन (हैनरी केविल) की बैटमैन के साथ भिड़ंत आदि देखने लायक सीन हैं.

इन सुपरहीरोज के अलावा वंडर वुमन के किरदार की यह पहली स्क्रीन अपीयरेंस होगी. अब वो किसकी तरफ होगी यह तो फिल्म देखने पर ही पता चलेगा. फिल्म में लेक्स लूथर का किरदार सोशल नेटवर्क स्टार ईजेनबर्ग निभा रहे हैं.

'बैटमैन वर्सेस सुपरमैन: डॉन ऑफ जस्टिस' देखें ट्रेलर...

Advertisement
Advertisement