scorecardresearch
 

BB13: गौहर खान ने लगाई आरती की क्लास, हिंदुस्तानी भाउ का कर रही थीं सपोर्ट

बिग बॉस 7 की विजेता रहीं गौहर खान को हमेशा अपने मन की बात खुलकर बोलने के लिए जाना जाता है. गौहर खान भी बिग बॉस 13 को फॉलो कर रही हैं. शुक्रवार के एपिसोड में आरती सिंह की बातों से गौहर खान खुश नहीं हैं.

Advertisement
X
गौहर खान
गौहर खान

Advertisement

बिग बॉस 7 की विजेता रहीं गौहर खान को हमेशा अपने मन की बात खुलकर बोलने के लिए जाना जाता है. बिग बॉस के घर से लेकर बाहरी दुनिया तक हर बार गौहर ने अपने विचारों को सबके सामने खुलकर व्यक्त किया है. बिग बॉस 13 में चल रहे ड्रामे पर सभी की नजरें जमी हुईं हैं. ऐसे में गौहर खान भी बिग बॉस 13 को फॉलो कर रही हैं.

शुक्रवार के एपिसोड में आरती सिंह की बातों से गौहर खान खुश नहीं हैं. गौहर ने आरती की हिंदुस्तानी भाउ का सपोर्ट करने के लिए निंदा भी की है. असल में हिंदुस्तानी भाउ यानी विनय पाठक ने माहिरा शर्मा को बड़े होठों वाली छिपकली कहा था. इसके अलावा उन्होंने दूसरों को मोटा भी बताया था. ऐसे में सभी घरवाले हंस रहे थे, लेकिन बाद में देवोलीना ने हिंदुस्तानी भाउ को समझाया था कि उन्होंने जो भी कहा वो गलत था.

Advertisement

View this post on Instagram

My Whole Heart ❤️ #SNOW 📸 @sancha_sancha

A post shared by GAUAHAR KHAN (@gauaharkhan) on

View this post on Instagram

Jail mein gayi @officialmahirasharma ko nahi pasand aaya @hindustanibhau ka yeh mazaak! Watch it tonight at 10:30 PM. Anytime on @voot @vivo_india @daburamlaindia @bharat.pe @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

गौहर ने बिना आरती का नाम लिए बिग बॉस में हुए इस वाकये पर झाड़ लगाई है. गौहर ने ट्वीट कर लिखा, 'क्या यार, कोई आदमी भैंस बुला रहा है, कोई बड़े होंठ वाली छिपकली और दूसरी लड़की जो हर मुद्दे में ज़रूर घुसती है, बोलती है, एक नंबर! वाह ! बॉडी शेमिंग के मुद्दे पर जिसने सही बात की वो थी देवोलीना. उसपर भी आपत्ति है आपको.'

गौहर के इस ट्वीट के बदले बहुत से ट्विटर यूजर्स अपने विचार व्यक्त करने के लिए सामने आए. जहां कई ने गौहर खान को सपोर्ट किया वहीं बहुत से ऐसे भी थे, जिन्होंने उन्हें याद दिलाया कि कैसे देवोलीना ने बिग बॉस 13 के शुरुआती दिनों में शहनाज गिल को मोटी बुलाया था.

Advertisement
Advertisement