बिग बॉस-12 में इस वीकेंड धमाल होने वाला है. बॉलीवुड के बादशाह और दबंग खान यानि शाहरुख और सलमान खान एकसाथ नजर आने वाले हैं. वीकेंड के वार एपिसोड में किंग खान आगामी फिल्म जीरो को प्रमोट करेंगे. शो में ढेर सारी मस्ती और धमाल देखने को मिलेगा.
जीरो में शाहरुख, बउआ सिंह का रोल निभा रहे हैं. शनिवार के एपिसोड का नया प्रोमो सामने आया है. जिसमे बउआ सिंह घरवालों से फोन पर बात कर रहे हैं. इस दौरान बउआ सिंह रोमिल से मजेदार सवाल पूछते हैं.
Bauua Singh ne lagaya #BiggBoss12 ke ghar mein call aur aa rahe hain woh unse milne #WeekendKaVaar mein! Watch @iamsrk and @BeingSalmanKhan on #BB12 tonight at 9 PM. #ZeroOnBB12@iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/AcOl9OAH99
— COLORS (@ColorsTV) December 15, 2018
वे कहते हैं, रोमिल भाई तुम्हारी लंबाई क्या है? जवाब में रोमिल कहते है- 6.3. इसके बाद बउआ सिंह रोमिल का मजाक उड़ाते हुए कहते हैं, ''हमेशा ना आप लेटे ही रहते हैं, कभी मालूम नहीं पड़ता.''
सुरभि बउआ सिंह की आवाज को सुनकर कहती हैं, ''ये तो वही बउआ सिंह हैं जो रेडियो स्टेशन पर आते हैं.'' जवाब में बउआ कहते हैं, ''वो दूसरा है उसने मेरा नाम चुराया है.'' घरवालों को जब पता चलता है कि शाहरुख खान घर में आने वाले हैं, तो वे काफी एक्साइटेड हो जाते हैं.
This #WeekendKaVaar is going to be magical when two superstars @iamsrk and @BeingSalmanKhan rock the floor together! Don't forget to watch #ZeroOnBB12 tonight at 9 PM for a fun treat. #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/dG2CHUHDUL
— COLORS (@ColorsTV) December 15, 2018
.@ReallySwara aur @vyas_sumeet karenge gharwalon se kuch #BB12 mein ho rahe 'gender bias' par sawaal. Kya gharwale lagayenge ek dusre par ilzaamon ka keechad? Dekhiye #WeekendKaVaar aaj raat 9 baje iss tehelke ke liye. #BiggBoss12 #ZeroOnBB12 pic.twitter.com/IzaRRwG9JH
— COLORS (@ColorsTV) December 15, 2018
सलमान खान और शाहरुख, फिल्म जीरो के गाने पर डांस भी करेंगे. बता दें, वीकेंड के वार में डबल धमाल होने वाला है. सिर्फ शाहरुख खान ही नहीं. स्वरा भास्कर और सुमित व्यास भी बिग बॉस हाउस में जाएंगे. वे घरवालों को टास्क देंगे. मालूम हो कि बिग बॉस में इस हफ्ते सोमी खान, रोहित सुचांती और करणवीर बोहरा नॉमिनेट हुए हैं. इनमें से कोई एक कंटेस्टेंट बेघर होगा.