बिग बॉस हाउस में कैप्टेंसी जीतने के लिए सोमी खान, दीपक ठाकुर और मेघा धाडे ने कमर कस ली है. कैप्टेंसी के तीनों दावेदारों के बीच जबरदस्त घमासान छिड़ गया है. तीनों ही कैप्टेंसी जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं.
टास्क के तहत तीनों कंटेस्टेंट को एक ट्रेन का यात्री बनाया गया है. ट्रेन के बाहर एक प्लेफॉर्म है. बाकी घरवाले इस कार्य में दुकानदार की भूमिका निभाएंगे. जो यात्री ट्रेन से बाहर निकलेगा वे टास्क से बाहर हो जाएगा. दुकानदारों को अपने पसंद के दावेदार को जिताना है और विरोधी को हराने की कोशिश करनी है.
.@meghadhade ko harane ke liye sabhi gharwale kar rahe hain unn par mil kar hamla! Kya jeet payegi woh captaincy ki position? Dekhiye #BiggBoss12 mein aaj raat 9 baje! #BB12 pic.twitter.com/tJSVMn457A
— COLORS (@ColorsTV) October 25, 2018
.@sreesanth36 ne badal li hai side aur ab woh shaamil ho chuke hain gharwalon ke saath @meghadhade par atyaachaar karne ke liye! Kaun jeetega iss baar captaincy ki baazi? Find out tonight at 9 PM on #BB12. #BiggBoss12 pic.twitter.com/JuI0j04nRj
— COLORS (@ColorsTV) October 25, 2018
टास्क शुरू होने के बाद सभी घरवाले मेघा को हराने की जमकर कोशिश कर रहे हैं. सुरभि और श्रीसंत एक बार फिर से इस टास्क में भिड़ गए हैं. श्रीसंत का ग्रुप पहले दीपक के खिलाफ खेल रहा था. वे मेघा को जिताने की कोशिश में थे. लेकिन बाद में श्रीसंत अपने बयान से पलट गए.
वहीं मेघा ने भी साफ कर दिया है कि वो हार नहीं मानेंगी और कैप्टेंसी टास्क को क्विट नहीं करेंगी. घरवाले एक-एककर मेघा पर वार कर रहे हैं. वे मेघा को करेले का जूस और मिर्च खिला रहे हैं.
.@sreesanth36, @anupjalota, #JasleenMatharu aur #ShivashishMishra denge @meghadhade ka poora saath captaincy ke liye! Kya hai yeh gharwalon ki koi strategy? Watch #BiggBoss12 tonight at 9 PM for all the hungama. #BB12 pic.twitter.com/4Fed8574Ko
— COLORS (@ColorsTV) October 25, 2018
वैसे मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैप्टेंसी टास्क दीपक ठाकुर जीत गए हैं. सोमी और मेघा बाहर हो गई हैं. बता दें कि दीपक घर के ऐसे सदस्य हैं जो शो को एंटरटेनिंग बनाते हैं. वे बड़ी सूझ-बूझ और चतुराई से बिग बॉस हाउस में चल रहे हैं. बिहारी बाबू दीपक ने कई बार कहा भी है कि वो शो जीतने के लिए आए हैं.