बिग बॉस-12 का एक अनसीन वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें करणवीर बोहरा, लड़कियों के अंडरगारमेंट्स लेकर पोज दे रहे हैं. करणवीर का ये फनी एक्ट फैंस को पसंद नहीं आया. सोशल मीडिया पर उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है.
दर्शक करणवीर की इस हरकत को बेहूदा बता रहे हैं. वायरल वीडियो में करणवीर की रोहित सुचांती और सुरभि राणा से बातचीत चल रही है. तीनों आपस में मस्ती करते हैं. तभी मजाक में सुरभि किसी फीमेल कंटेस्टेंट की ब्रा करणवीर के ऊपर फेंकती हैं. जिसके बाद एक्टर ब्रा को सिर पर रखकर पोज देने लगते हैं.
View this post on Instagram
Advertisement
वहां मौजूद सुरभि राणा और रोहित सुचांती ये नजारा देखकर हंसने लगते हैं. एक यूजर ने लिखा- ''ये तीनों लोग वाहियात हैं. ऐसी घटिया हरकत करके वे अपना स्टैंडर्ड खो रहे हैं.'' दूसरे यूजर ने लिखा- ''सॉरी लेकिन ये घटिया है. सुरभि, केवी, रोहित इरिटेटिंग हैं. खासकर रोहित.''
सोशल मीडिया पर लोग करणवीर और सुरभि को बेघर करने की अपील कर रहे हैं. बिग बॉस-11 की विनर शिल्पा शिंदे ने भी करणवीर की इस हरकत को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने करणवीर की पत्नी की तस्वीर के साथ मजाकिया अंदाज में लिखा- ''बिग बॉस फिर ओपन लेटर लिखना पड़ेगा. अब आप मेरे पति के अंडरगारमेंट्स का भी मजाक उड़ाने लग गए.''
Naya open letter aanewala Hain 😜@BeingSalmanKhan @BiggBoss @ColorsTV #BB12 pic.twitter.com/yVM7pBJq3U
— Shilpa Shinde. Risk everything...Regret nothing... (@ShindeShilpaS) November 28, 2018
बता दें, कुछ समय पहले करणवीर बोहरा की पत्नी टीजे ने बिग बॉस को ओपन लेटर लिखा था. इसमें करणवीर का वीकेंड के वार में मजाक उड़ाने, उनके ड्रेसअप पर कमेंट होने की बात कही गई थी. टीजे के लेटर पर सलमान ने रिएक्ट करते हुए कहा था कि अब से वे करणवीर संग मजाक नहीं करेंगे.