scorecardresearch
 

BB12: क्या टूटेगा भाई-बहन का रिश्ता? दीपिका ने श्रीसंत को लगाई फटकार

बिग बॉस फिनाले से पहले दीपिका-श्रीसंत के रिश्ते में दरार? क्या शो के अंतिम पड़ाव पर टूट जाएगी भाई-बहन की जोड़ी?

Advertisement
X
दीपिका-श्रीसंत
दीपिका-श्रीसंत

Advertisement

बिग बॉस 14वें हफ्ते में पहुंच गया है. शो फिनाले से सिर्फ 2 हफ्ते दूर है. ट्रॉफी के इतने करीब आकर घर में बने अटूट रिश्तों के बीच दरार देखने को मिल रही है. भाई-बहन की जोड़ी दीपिका-श्रीसंत शो के आखिरी हिस्से में एक-दूसरे से लड़ते नजर आ रहे हैं.

कलर्स के ट्विटर हैंडल पर शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसमें दीपिका-श्रीसंत के बीच मनमुटाव दिख रहा है. श्रीसंत के कमेंट से दीपिका इतना भड़क जाती हैं कि वे क्रिकेटर को फटकार लगा देती हैं. ये पहली बार होगा जब दीपिका ने श्रीसंत पर इस तरह से गुस्सा जाहिर किया हो.

दरअसल, श्रीसंत ने दीपिका से कहा- ''मुझे मेरे घर से सिर्फ 6 वोट मिलेंगे. आप सबको तो लाखों-करोड़ों वोट मिलते हैं. फिनाले करणवीर बोहरा और दीपिका के बीच होगा. जो कि कलर्स चैनल के चेहरे हैं. आप दोनों ग्रैंड फिनाले में एक-दूसरे के खिलाफ होंगे.'' श्रीसंत का ये बयान दीपिका को भड़का देता है.

Advertisement

दीपिका उन्हें करारा जवाब देते हुए कहती हैं, ''ये जो 7 लोग हैं ये ऐसे ही यहां नहीं पहुंचे हैं. जवाब में श्रीसंत कहते हैं, नहीं ये ऐसे ही पहुंचे हैं.'' दीपिका, श्रीसंत के इस बयान पर सहमति नहीं जताती. इसके बाद श्रीसंत और दीपिका के बीच बहसबाजी होती है. एक्ट्रेस उनसे सवाल पूछती हैं कि ''क्या जीवन में परेशानियां सिर्फ आपने ही देखी है? हमने तो कुछ मेहनत नहीं है. हम बस ऐसे ही 14वें हफ्ते में आए हैं?''

अब देखना होगा कि दीपिका-श्रीसंत के बीच हुई ये कोल्ड वॉर क्या उनके रिश्ते को खत्म कर देगी? दर्शकों द्वारा पसंद की जा रही भाई-बहन की ये जोड़ी क्या अब टूट जाएगी? मालूम हो कि घर में अब सिर्फ 7 कंटेस्टेंट बचे हैं. रविवार को रोहित सुचांती बेघर हुए. आने वाले 2 हफ्ते, सातों कंटेस्टेंट के लिए गेम चेंजर साबित होंगे.

Advertisement
Advertisement