बिग बॉस-12 में सोमवार को हुए नॉमिनेशन टास्क में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला. घर की कैप्टन सुरभि राणा को नॉमिनेशन का पूरा जिम्मा सौंपा गया. इस मौके को उन्होंने हथियार की तरह इस्तेमाल किया और बदला लेते हुए घर से बेघर होने के लिए 4 कंटेस्टेंट को नॉमिनेट कर दिया.
बता दें कि मेघा धाडे को बिग बॉस द्वारा पहले से नॉमिनेट किया गया था. सुरभि को बाकी बचे कंटेस्टेंट में से 4 सदस्यों को नॉमिनेट करना था. सुरभि की स्ट्रैटजी के बाद इस हफ्ते रोमिल चौधरी, दीपक ठाकुर, दीपिका कक्कड़ इब्राहिम और जसलीन नॉमिनेट हो गए हैं.
नॉमिनेशन टास्क के मुताबिक, घर के सदस्यों को 2 टीमों में बांटा गया था. पहली टीम के मेंबर्स थे रोमिल, दीपक, दीपिका और जसलीन. वहीं दूसरी टीम में श्रीसंत, रोहित, करणवीर और सोमी थे. सभी कंटेस्टेंट ने सुरभि से उन्हें सुरक्षित करने के लिए बातचीत की. टास्क के दौरान सुरभि और रोमिल के बीच झगड़ा भी होता है.
Contestants kar rahe hain captain #SurbhiRana se sifaarish #BB12 mein nomination se bachne ke liye. #BiggBoss12 pic.twitter.com/AeekSXupn1
— COLORS (@ColorsTV) November 26, 2018
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से हैप्पी क्लब के सदस्यों के बीच लड़ाई चल रही है. खासतौर पर सुरभि और रोमिल के बीच. गेम को लेकर दोनों का ईगो क्लैश हो रहा है. जिसकी वजह से हैप्पी क्लब में तनाव देखने को मिल रहा है.
#DeepakThakur ne #RomilChoudhary ki kahi baaton ko sabke saamne batakar kya laga di hai Happy club mein aag? #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/7mwcFmIfRN
— COLORS (@ColorsTV) November 26, 2018
सोमवार के एपिसोड में सोमी खान की भी रोमिल चौधरी से लड़ाई देखी गई. ये सब सुरभि के उस खुलासे के बाद शुरू हुआ, जिसमें उन्होंने सोमी को बताया कि रोमिल ने उन्हें कमजोर सदस्य बताया था. इसके बाद रोमिल और सोमी में कहासुनी होती है. रोमिल जहां सोमी से माफी मांग रहे हैं, लेकिन सोमी उन्हें माफ करने के मूड में नहीं हैं.