बिग बॉस में इस हफ्ते से शुक्रवार को सलमान खान दर्शकों से रुबरु होंगे. यानि वीकेंड का वार एपिसोड अब शुक्रवार से ही दिखाया जाएगा. शो का नया प्रोमो सामने आया है. जिसमें सलमान खान ने रोहित सुचांती की क्लास लगाई और श्रीसंत को सपोर्ट किया.
रोहित सुचांती को घर के सबसे बदतमीज कंटेस्टेंट का टैग मिला है. अक्सर वे श्रीसंत, दीपिका कक्कड़, मेघा धाडे़ और जसलीन को चिढ़ाते और उकसाते हुए नजर आते हैं. एक्टर के इसी बिहेवियर पर सलमान खान का गुस्सा फूटा है.
कलर्स पर जारी किए गए प्रोमो में सलमान, रोहित को डांटते हुए नजर आते हैं. श्रीसंत को उकसाना रोहित पर भारी पड़ता दिखाई दिया. सलमान ने रोहित को हद में रहने की सलाह दी.
.@imrohitsuchanti ka @sreesanth36 ko uksaana pada unpar hi bhaari aur @BeingSalmanKhan ne di unhe hadh mein rehne ki salaah! Watch the upheaval in tonight's #WeekendKaVaar at 9 PM. #BB12 #BiggBoss12 @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/HVXbbz3yk1
— COLORS (@ColorsTV) December 7, 2018
सलमान खान कहते हैं, ''रोहित क्या तुम्हारे पास और दूसरा कोई टैलेंट नहीं है? सिर्फ उकसाना ही टैलेंट है आपका? क्या आपको पता है कि आपने श्रीसंत को क्या-क्या कहा है? मैं भी उन्हीं चीजों से गुजरा हूं. इन सब चीजों से बाहर निकलने के लिए बहुत सारी हिम्मत लगती है. ये छोटे आदमी की पहचान है. आपके पास किसी को नीचा दिखाने का कोई अधिकार नहीं है.''
सलमान खान को अपना सपोर्ट लेते हुए देखकर श्रीसंत भावुक हो जाते हैं. वे रोने लगते हैं और सलमान खान को शुक्रिया अदा करते हैं. प्रोमो देखकर अंदाजा लगता है कि शुक्रवार का एपिसोड धमाकेदार होने वाला है.
#SurbhiRana ko mila iss baar Kaal Kothri ke paatra chunne ka mauka aur pehla hi naam liya unhone @sreesanth36 ka. Kya ghar mein aayega ab jhagde ka toofan? Dekhiye #WeekendKaVaar aaj raat 9 baje. #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/dONJEVDOq3
— COLORS (@ColorsTV) December 7, 2018
दूसरी तरफ, शुक्रवार को बिग बॉस कैप्टन होने के नाते सुरभि को अधिकार देंगे कि वे किन्हीं 3 सदस्यों को कालकोठरी के पात्रों के रुप में चुनें. सुरभि अपना फैसला सुनाते हुए श्रीसंत का नाम देती हैं. इसके बाद श्रीसंत गुस्सा हो जाते हैं और वॉशरूम में खुद को बंद कर लेते हैं.