Bigg Boss Finale में चंद दिन बचे हैं. विनर बनने की रेस में टॉप-6 कंटेस्टेंट्स के बीच मुकाबला जारी है. सीजन 12 का आखिरी टास्क BB होटल अपने रोमांचक मोड़ पर है. इस टास्क में खास ये है कि एक्स कंटेस्टेंट्स और टीवी सेलेब्स शो में मेहमान बनकर आ रहे हैं. मंगलावर के एपिसोड हिना खान, जूही परमार, नील भट्ट शो का हिस्सा बने. तीनों ने घरवालों को मजेदार टास्क दिए.
बुधवार के एपिसोड में भी दर्शकों को भरपूर एंटरटेनमेंट का डोज मिलेगा. बिग बॉस हाउस में Gauhar Khan आएंगीं. वे करणवीर बोहरा को एंटरटेनिंग टास्क देती हैं. वे करणवीर को शर्ट उतारने को कहती हैं. घर में मौज मस्ती का माहौल चल रहा है. लेकिन इस बीच श्रीसंत अपने एग्रेशन से पूरा माहौल खराब कर देते हैं.
दरअसल, टास्क के दौरान गौहर खान, श्रीसंत से कहती हैं कि आप दीपिका को राजी करें कि वे अपना निकाह का दुपट्टा और शोएब की जैकेट स्टोर रूम में रख दें. इस पर श्रीसंत भड़क जाते हैं. वे गौहर खान के साथ बदतमीजी करने पर उतर जाते हैं.
It's been 5 years since @GAUAHAR_KHAN won #BB7 but we still look forward to her visit to the house every year. No other winner can replace the benchmark set by her! I can never love any other contestant as much as I love her! SO EXCITED for tomorrow's episode. #BB12 pic.twitter.com/yavb1Q02mU
— tanveer (@TanveerSid_) December 25, 2018
Gadde gadde ki baat hai, kya #SurbhiRana ko @ms_dipika ka iss baar saath hai? Jaanne ke liye dekhiye #BiggBoss12 abhi. #BB12 pic.twitter.com/ojHseS5r6N
— COLORS (@ColorsTV) December 25, 2018
The BB Hotel staff welcomes you to the second day of the Bigg Finale week and it's going to be a rib-tickling one! Tune in now for an awesome treat. #BB12 #BiggBoss12 @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/GtgyYoWBWA
— COLORS (@ColorsTV) December 25, 2018
Let's take a walk down memory lane and reminisce some of @sreesanth36's Bigg exceptional moments! He entered the #BiggBoss12 house and stole countless hearts right off the bat, we're now in the finale week and he still never fails to put a smile on our face! #BB12 #BiggFlashback pic.twitter.com/OkCUNq4ME8
— COLORS (@ColorsTV) December 25, 2018
#DeepakThakur jab dikhayenge apni singing skills @iamjuhiparmar ke saamne toh ghar mein hungama hoga hi! Tune in tonight at 9 PM and watch the craziness unfold. #BB12 #BiggBoss12 @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/DNESuGVWQN
— COLORS (@ColorsTV) December 25, 2018
घर में आए मेहमान पर श्रीसंत का यूं भड़कना फैंस को भी हैरान कर रहा है. श्रीसंत, गौहर की डिमांड को पूरा करने से साफ इंकार कर देते हैं. वे गौहर पर चिल्लाने लगते हैं. फिर दीपिका, श्रीसंत को शांत करती हैं. श्रीसंत से बिहेवियर से निराश होकर गौहर कहती हैं, ''अगर मेरे घर में कोई आए तो मैं बिल्कुल ऐसे बिहेव नहीं करूंगी.''