बिग बॉस-12 में कालकोठरी को लेकर घर में फिर से हंगामा हो गया है. घरवालों ने जेल जाने के लिए श्रीसंत का नाम सामने रखा है. एंग्रीमैन श्रीसंत फिर से भड़क गए हैं. उन्होंने जेल ना जाने की जिद पकड़ ली है. सभी घरवाले जहां श्रीसंत के खिलाफ हैं, वहीं दीपिका और जसलीन ने क्रिकेटर का सपोर्ट किया है.
कैप्टेंसी टास्क के दौरान श्रीसंत और सुरभि में जमकर बहसबाजी हुई थी. इस दौरान सुरभि ने श्रीसंत को धक्का भी दे दिया था. इसी बात को घरवालों ने मुद्दा बनाकर दोनों का नाम कालकोठरी के लिए दिया है. शुक्रवार को आने वाले एपिसोड में दीपिका अपने भाई श्रीसंत के लिए आवाज उठाएंगी. वे उन्हें बार-बार जेल भेजे जाने के खिलाफ बोलती दिखेंगी.
Gharwalon ne bana liya hai apna mission @sreesanth36 ko iss baar Kaal Kothri mein bhejne ka! Kya @ms_dipika kar paayengi unhe defend? Dekhna na bhulein #BiggBoss12 aaj raat 9 baje for all the tamasha. #BB12 pic.twitter.com/3rfjKaD7q3
— COLORS (@ColorsTV) November 30, 2018
बिग बॉस में इस हफ्ते नो कैप्टन
इस हफ्ते कैप्टेंसी टास्क दावेदारों के बीच सहमति ना बन पाने की वजह से रद्द हो गया है. कैप्टेंसी की जंग दीपिका, सुरभि, दीपक और रोमिल के बीच थी. शायद ये बिग बॉस के इतिहास में पहली बार हुआ हो, जब एक ही हफ्ते में दो टास्क रद्द हुए हैं. मतलब ये कि इस हफ्ते घर में कोई कैप्टन नहीं होगा और किसी को इम्यूनिटी नहीं मिलेगी.
#BiggBoss12 ke ghar mein @sreesanth36 ke cricket career ki bhi badnaami ki #SurbhiRana ne! Kya yeh baat le aayegi ghar mein jhagde ka naya bhavandar? Dekhiye #BB12 mein aaj raat 9 baje. @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/hk7eCXs1WW
— COLORS (@ColorsTV) November 30, 2018
रद्द हुआ कैप्टेंसी टास्क
चारों कैप्टेंसी के दावेदारों को एक टास्क दिया गया था. जिसमें उनके दोस्तों को कैप्टेंसी की तलवार को म्यान में बचाए रखना था. सुरभि की तलवार रोहित ने, दीपिका की मेघा धाडे, रोमिल की जसलीन और दीपक की तलवार करणवीर बोहरा ने पकड़ी.
चारों को आपसी सहमति कर अपनी जगह से हटना था. लेकिन बिग बॉस की कई बार चेतावनी के बावजूद चारों नहीं हटे. अंत में बिग बॉस को ये टास्क रद्द करना पड़ा. इस साल बिग बॉस में कई टास्क रद्द हुए हैं. जिसकी वजह से सलमान ने वीकेंड के वार में घरवालों को फटकार भी लगाई.