scorecardresearch
 

'तारक' की बबीताजी ने लगाई हैप्पी क्लब की क्लास, दीपिका का सपोर्ट

तारक मेहता फेम एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने दीपिका कक्कड़ इब्राहिम का सपोर्ट किया है. उन्होंने हैप्पी क्लब के मेंबर्स को लिया निशाने पर.

Advertisement
X
मुनमुन दत्ता
मुनमुन दत्ता

Advertisement

तारक मेहता फेम एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता, बिग बॉस-12 को करीब से फॉलो करती हैं. अक्सर वे ट्विटर पर शो में घटित वाकयों पर अपनी राय रखती हैं. मुनमुन ने कई सारे ट्वीट्स कर हैप्पी क्लब के सदस्यों दीपक ठाकुर, सुरभि राणा, रोहित सुचांती, रोमिल चौधरी पर निशाना साधा है.

हैप्पी क्लब के मेंबर्स के बिहेवियर की आलोचना करते हुए मुनमुन ने दीपका को सपोर्ट किया. मुनमुन ने दीपक और रोहित पर भड़कते हुए लिखा- ''ये दोनों अभी तक के सबसे खराब चीपस्टर्स हैं. उन्हें घर में लोगों को भड़काना आता है क्योंकि वे जानते हैं कि शो में कोई उन्हें मारेगा नहीं. ऐसी हरकत वे घर के बाहर करके दिखाए. रोहित से इस घटिया हरकत की उम्मीद नहीं थी. तुम दोनों से किसी को फुटेज नहीं चाहिए.''

मुनमुन ने लिखा- ''जब दोनों पार्टियां गलत थी तो बिग बॉस को मेघा की तरह दीपक के बिहेवियर की भी खुले में निंदा करनी चाहिए थी. सुरभि राणा का जसलीन को जेल भेजने का फैसला बेहूदा था. ये साबित करता है कि वे फेक और पक्षपाती हैं. ये चीप लोग हर बार जेल जाने से बच जाते हैं.''

Advertisement

मुनमुन ने दीपिका की तारीफ भी की और लिखा- ''काश मैं ये बात दीपिका को सामने से कह पाती, आप बहुत अच्छा कर रही हैं. आपने शो में खुद को शिष्टता के साथ पेश किया है. जब कोई बोले कि अरे वो तो एक्टिंग कर रही है, ऐसे बयानों से परेशाना ना हो. कोई 24/7 एक्टिंग नहीं कर सकता. जसलीन मथारु जारी रखो.''

मालूम हो कि बीते रविवार घर से सृष्टि रोडे बाहर हुई हैं. वे अपने एविक्शन से शॉक्ड हैं. फैंस भी अपनी चहेती एक्ट्रेस को घर से बाहर देखकर निराश हैं. सृष्टि का कहना है कि जसलीन को शो से निकलना चाहिए था क्योंकि वे घर में कुछ नहीं कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement