बिग बॉस-12 में खेल रोमांचक मोड़ पर है. शो के फिनाले में सिर्फ 4 हफ्ते बचे हैं. बिग बॉस हाउस के बाहर भी शो सुर्खियां बटोर रहा है. तारक मेहता फेम एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता शो को करीब से फॉलो कर रही हैं. बीते वीकेंड का वार देखने के बाद उन्होंने सलमान खान पर पक्षपाती होने का आरोप लगा दिया है.
वे शो के मेकर्स और सलमान खान से काफी निराश हैं. उन्होंने सलमान खान को कठघरे में खड़ा कर दिया है. एक्ट्रेस ने सुरभि राणा को एग्रेसिव बिहेवियर के लिए लताड़ लगाई है. साथ ही सलमान खान को कहा कि वो सुरभि को सपोर्ट करना बंद करें.
BB12: श्रीसंत ने रोहित को मारा थप्पड़, क्या होंगे शो से बाहर?
ट्वीट कर एक्ट्रेस ने लिखा, ''सुरभि के बेहूदा बिहेवियर की वजह से श्रीसंत और रोमिल को रोते हुए देखना सही नहीं है. विक्टिम कार्ड खेलना बंद करो. जब आप दूसरों पर पर्सनल अटैक करते हो तो जवाब सुनने के लिए भी तैयार रहना चाहिए.''
So unfair to see #Sreesanth and #Romil crying becoz of the disgusting behaviour of that #SurbhiRana. Stop playing ur victim / woman / middle class card and disgrace all other women. When u attack people personally,be ready to get it back. You're not a saint. Disgusted! #BB12
— Munmun Dutta (@moonstar4u) December 1, 2018
दूसरे ट्वीट में लिखा, ''मिस्टर खान को सुरभि और दूसरों के प्रति नरम और पक्षपाती नहीं होना चाहिए. ऐसा करने से सुरभि को गंदा बिहेव करने का मौका मिल जाता है.''
Mr Khan needs to stop being so lenient n biased 2wards Surbhi n others. That's why they get this power to be this rude and crass. Stay strong #Sreesanth, #Dipika , #Jasleen #Romil , #Megha .
Hopefully #Megha won't be corrupted by this #Surbhi, #Deepak, #Rohit n #KV . #BB12
— Munmun Dutta (@moonstar4u) December 1, 2018
मुनमुन ने लिखा- ''क्यों सुरभि से दूसरों के करेक्टर पर किए गए कमेंट के बारे में नहीं पूछा जाता? रोहित से भी सवाल नहीं किए जाते? बिना मतलब का जेंडर पक्षपात करना रोक देना चाहिए.''
One more thing, why wasn't #SurbhiRana questioned or asked anything about her attempt to character assasinate #RomilChaudhary out of the blue? And Rohit too , who joined in with Surbhi? This unnecessary gender biases shud stop. #BB12
— Munmun Dutta (@moonstar4u) December 1, 2018
बता दें, बिग बॉस में बीते वीकेंड के वार में सलमान खान ने श्रीसंत को फटकार लगाई थी. उन्होंने गुस्से में सुरभि राणा के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था. सलमान की डांट सुनने के बाद श्रीसंत काफी अपसेट हुए. उन्होंने वॉशरूम में खुद को नुकसान भी पहुंचाया. जिसके बाद श्रीसंत को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल भी ले जाया गया.
p>