बिग बॉस में सेमी फिनाले वीक चल रहा है. कंटेस्टेंट्स के बीच टिकट टू फिनाले जीतने की होड़ मची है. देखना होगा कि तीन दावेदारों में से किसे फिनाले टिकट मिलेगा.
बिग बॉस हाउस में नॉमिनेशन टास्क मजेदार ट्विस्ट के साथ किया जा रहा है. हर कोई खुद को सुरक्षित करने की जुगत में है. करणवीर बोहरा, सोमी खान, रोमिल चौधरी और श्रीसंत नॉमिनेट हो गए हैं. इसी के साथ दीपिका कक्कड़, सुरभि राणा और दीपक ठाकुर टिकट टू फिनाले के 3 दावेदार बन गए हैं.
#SurbhiRana, #DeepakThakur aur @ms_dipika bane hain ticket to finale jeetne ke 3 daavedaar! Jeet ki chaah mein kya gharwalon ki teekhi baatein sehen kar paayenge woh? Find out tonight at 9 PM on #BiggBoss12. #BB12 pic.twitter.com/3uvG79YaPT
— COLORS (@ColorsTV) December 19, 2018
अब इन तीनों के बीच एक टास्क होगा. जिसमें कंटेस्टेंट के धैर्य का टेस्ट होगा. कलर्स पर प्रोमो रिलीज किया गया है, तीनों दावेदारों को जीतने के लिए घरवालों की तीखी बातों को सहना होगा. देखना होगा कि इस टास्क को जीतकर कौन फाइनल में जाएगा.
नॉमिनेशन टास्क के दौरान सोमी के सामने धर्म संकट खड़ा हो गया था. उन्हें सुरभि राणा और रोमिल चौधरी में से किसी एक को बचाना था. इस दौरान दोनों सोमी से खुद को सुरक्षित करने की अपील करते हैं. अंत में सोमी इमोशन को दरकिनार करते हुए सुरभि को बचाती हैं.
Ticket to finale ki race mein badi duvidha mein phasi #SomiKhan! #RomilChoudhary ya #SurbhiRana, kise bachayengi woh? Jaanne ke liye dekhiye #BiggBoss12 aaj raat 9 baje. #BB12 @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/Lq2hKwPJIg
— COLORS (@ColorsTV) December 19, 2018
दूसरी तरफ, नॉमिनेशन टास्क के दौरान श्रीसंत और करणवीर बोहरा के बीच लड़ाई होती है. श्रीसंत का पारा चढ़ जाता है जब करणवीर उन्हें चीटर कहकर बुलाते हैं. श्रीसंत, केवी के इस स्टेटमेंट को मैच फिक्सिंग मामले से जोड़ते हैं. दोनों के बीच जमकर बहसबाजी होती है. इस दौरान श्रीसंत करणवीर को गालियां देते हैं. मगर केवी ने बिना एग्रेसिव हुए श्रीसंत को करारा जवाब दिया.