scorecardresearch
 

दीपिका कक्कड़ से तुलना पर भड़कीं शिल्पा शिंदे, लगाया कॉपी करने का आरोप

बिग बॉस सीजन 11 और 12 की विनर्स के बीच कोल्ड वॉर अभी भी जारी है. कलर्स चैनल के एक ट्वीट ने फिर से शिल्पा शिंदे को भड़का दिया है. सीजन 11 की विनर शिल्पा ने दीपिका कक्कड़ पर उन्हें कॉपी करने का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
शिल्पा शिंदे-दीपिका कक्कड़ इब्राहिम
शिल्पा शिंदे-दीपिका कक्कड़ इब्राहिम

Advertisement

बिग बॉस सीजन 11 और 12 की विनर्स के बीच कोल्ड वॉर अभी भी जारी है. कलर्स चैनल के एक ट्वीट ने फिर से शिल्पा शिंदे को भड़का दिया है. सीजन 11 की विनर शिल्पा ने दीपिका कक्कड़ पर उन्हें कॉपी करने का आरोप लगाया है.

वैसे इससे पहले भी शिल्पा शिंदे कई बार दीपिका को भला-बुरा कह चुकी हैं. ये पूरा विवाद कलर्स चैनल के एक ट्वीट से शुरू हुआ.

दरअसल, कलर्स ने बिग बॉस फैंस से एक ट्रिकी सवाल पूछकर दोनों एक्ट्रेस की आपस में तुलना करते लिखा- ''यदि शिल्पा शिंदे और दीपिका कक्कड़ बिग बॉस के एक ही सीजन में होते, तो आपके अनुसार कौन शो जीतता?'' बिग बॉस के दोनों मजबूत कंटेस्टेंट्स को एक साथ लाने के इस ट्वीट पर दोनों ही एक्ट्रेसेस के फैंस भड़क उठे हैं.

Advertisement

IWMBuzz से बातचीत में शिल्पा शिंदे ने इस सवाल पर बात की. शिल्पा ने कहा- ''अच्छा सवाल है. लेकिन अगर वो जीत भी जाती तो भी ठीक है. दीपिका ने मुझे अपनी बिग बॉस जर्नी में कॉपी किया. जैसे कहते हैं नकल करना चापलूसी का सबसे अच्छा स्वरूप है." मालूम हो शिल्पा शिंदे पिछले 6-7 महीने से सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं.

वहीं चैनल द्वारा पूछे गए इस सवाल का जवाब देते हुए एक यूजर ने लिखा- देखो कलर्स टीवी ये फालतू गिरी करने से क्या होगा. शिल्पा शिंदे की किसी से तुलना करने की हिम्मत मत करो. दूसरे एक यूजर ने लिखा था- शिल्पा शिंदे सभी सीजन की बॉस हैं. उनकी किसी से तुलना सही नहीं है. उन्होंने लाखों दिलों को जीता है. भविष्य में भी कोई उनसे बेहतर नहीं हो सकता. वहीं दीपिका कक्कड़ के फैंस उन्हें असली विनर बता रहे हैं.

बिग बॉस 13 सितंबर से शुरू होने की उम्मीद है. इस बार भी रियलिटी शो को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. सीजन 13 का सेट लोनावला से मुंबई में सेट किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement