scorecardresearch
 

दोस्ती में दरार: असीम रिजाय ने सिद्धार्थ शुक्ला पर लगाया टास्क हराने का आरोप, दिया धक्का

अपकमिंग एपिसोड में सिद्धार्थ और असीम के बीच फिर से लड़ाई देखने को मिलेगी. बेडरूम की डस्टिंग को लेकर असीम-सिद्धार्थ भिड़ेंगे. गुस्से में सिद्धार्थ असीम को धक्का देंगे.

Advertisement
X
असीम रियाज-सिद्धार्थ शुक्ला
असीम रियाज-सिद्धार्थ शुक्ला

Advertisement

बिग बॉस 13 में असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला का बॉन्ड पहले दिन से पसंद किया जा रहा है. लेकिन पहले फिनाले के बाद से दोनों के बीच अक्सर बहसबाजी देखने को मिल रही है. इन दिनों दोनों को आपस में लड़ते-झगड़ते देखा जा रहा है. बुधवार के एपिसोड में असीम और सिद्धार्थ एक बार फिर भिड़े. असीम ने सिद्धार्थ को उनकी टीम के कैप्टेंसी टास्क हारने का जिम्मेदार बताया.

कैप्टेंसी टास्क हारने से भड़के असीम रियाज

दरअसल, कैप्टेंसी टास्क में सिद्धार्थ की स्ट्रैटिजी थी कि सिर्फ अरहान खान की टनल भरेंगे. सिद्धार्थ की टीम ने विशाल आदित्य सिंह की टनल को भरने की कोशिश भी नहीं की. टास्क के दौरान बिग बॉस ने विशाल को कैप्टेन का दावेदार बताकर टास्क से अलग किया. बाद में अरहान-असीम के बीच कॉम्पिटिशन हुआ. अरहान जहां 3 बार टनल से बाहर निकले, वहीं असीम एक बार भी बाहर नहीं निकल पाए.

Advertisement

असीम रियाज ने इसका पूरा ठीकरा सिद्धार्थ पर फोड़ा. असीम का कहना था कि उनके टीम मेंबर्स ने अरहान खान की टनल को अच्छे से नहीं भरा. असीम का आरोप था कि सिद्धार्थ सिर्फ अपनी बात को सही मानते हैं. दूसरों की बात पर गौर नहीं करते. असीम के इस रवैये से सिद्धार्थ शुक्ला और उनकी पूरी टीम निराश दिखी.

View this post on Instagram

Kya Lagta Hai Toot Jayagi Asim Aur Sid ki Dosti 😭 Kya Drame Ho Rahe Hai 😭 Lado Mat Yaar Please 🙈🙈 - @voot @colorstv @endemol_shine

A post shared by Sidharth Shukla Bigg Boss 13 (@thesidharthshukla) on

असीम-सिद्धार्थ में हाथापाई

अपकमिंग एपिसोड में सिद्धार्थ और असीम के बीच फिर से लड़ाई देखने को मिलेगी. बेडरूम की डस्टिंग को लेकर असीम-सिद्धार्थ भिड़ेंगे. गुस्से में सिद्धार्थ असीम को धक्का देंगे, जिसके बाद असीम भी चुप नहीं बैठेंगे. दोनों के बीच जमकर तू-तू,मैं-मैं होगी. असीम और सिद्धार्थ इस बार जिस तरह से भिड़े हैं उससे दोनों के बीच पैचअप होने की उम्मीद काफी कम नजर आ रही है. दोनों के फैंस उनका बॉन्ड टूटता देख निराश हैं.

Advertisement
Advertisement