scorecardresearch
 

शहनाज गिल के बहाने कोयना मित्रा का दबंग खान पर हमला, कहा- असली सलमान खान कब स्टैंड लेगा?

कोयना मित्रा ने सलमान  खान, शहनाज गिल, तहसीन पूनावाला को आड़े हाथों लिया है. बिग बॉस से एविक्ट होने के बाद कोयना ने सलमान पर आरोप लगाया था कि वे शहनाज को फेवर कर रहे हैं.

Advertisement
X
सलमान खान-कोयना मित्रा
सलमान खान-कोयना मित्रा

Advertisement

साकी साकी गर्ल कोयना मित्रा की बिग बॉस जर्नी महज दो हफ्तों में खत्म हो गई थी. कोयना सीजन 13 के पहले एविक्शन में शो से बाहर हो गई थीं. अटकलें थीं कि कोयना बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शो में वापसी करेंगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. शो से निकलने के बाद कोयना मित्रा ने सलमान खान पर निशाना साधा था.  कोयना ने सलमान पर आरोप लगाया था कि वे शहनाज को फेवर कर रहे हैं.

कोयना अब एक बार फिर वे दबंग खान पर भड़की हैं. कोयना ने शहनाज गिल, तहसीन पूनावाला को भी आड़े हाथों लिया है. तीनों पर हमला करते हुए कोयना ने ट्वीट में लिखा- शर्मिंदा!!! बड़े आदमी सलमान खान, कब असली सलमान खान स्टैंड लेगा? तुम्हारी कथित एंटरटेनर, मासूम, बेबी सना एक शर्मिंदगी है. किसी के प्रोफेशन का मजाक उड़ाना कूल नहीं है. तहसीन पूनावाला. खैर पैसा क्लास को नहीं खरीद सकता है.

Advertisement

दरअसल एक एपिसोड में तहसीन पूनावाला ने मॉडल असीम रियाज के प्रोफेशन का मजाक उड़ाया था. तहसीन असीम की नकल करते दिखे थे. तहसीन ने ये भी कहा था कि वे असीम जैसे लोगों को अक्सर अपने यहां नौकरी पर रखते हैं. इस दौरान शहनाज गिल हंस रही थीं. बस यही बात कोयना मित्रा को पसंद नहीं आई है.

असीम का मजाक उड़ाने पर क्या बोले उनके भाई?

असीम के भाई उमर रियाज ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर लिखा- जिस तरह से तहसीन ने असीम का मजाक उड़ाया वह लीग से बाहर था. असीम के करियर और वो जहां से आता है इसे निशाने में लेना स्वीकार्य नहीं है. सोशल मीडिया एक्ट‍िविस्ट और पब्ल‍िक स्पीकर होने की वजह से मैं उनकी इज्जत करता था और उनसे कुछ ज्यादा उम्मीद करता था. इतना सब कुछ होने के बाद भी असीम ने कुछ नहीं कहा, तुम मुझे गर्व महसूस करवाते हो मेरे भाई. तुम बहुत आगे जाओगे. तुमने अपने धैर्य से लोगों का दिल जीत लिया है और यह आगे भी बरकरार रखना.

Advertisement

Advertisement
Advertisement