scorecardresearch
 

सोचे-समझे षडयंत्र का शिकार बना: शाइनी आहूजा

अपनी नौकरानी के साथ बलात्‍कार के आरोप में जेल में बंद फिल्म स्टार शाइनी आहूजा ने कहा है कि उनकी छवि को दागदार करने और धन उगाही के सोचे-समझे षडयंत्र का शिकार बने हैं.

Advertisement
X

अपनी नौकरानी के साथ बलात्‍कार के आरोप में जेल में बंद फिल्म स्टार शाइनी आहूजा ने लोकल कोर्ट में अपने वकील के जरिए जमानत की अपील की. उन्होंने कहा कि वह छवि को दागदार करने और धन उगाही के सोचे-समझे षडयंत्र का शिकार बने हैं.

36 वर्षीय स्टार ने इस बात से इंकार किया कि उन्होंने 20 साल की उनकी हाउस मेड से रेप किया था. उन्होंने दावा किया कि उसकी मर्जी से यह सब हुआ. बहरहाल पुलिस ने उनकी रिहाई का विरोध किया, जिसके बाद सेशन कोर्ट ने सुनवाई 7 जुलाई तक के लिए टाल दी.

शाइनी खुद कोर्ट नहीं आए लेकिन उनके वकील श्रीकांत शिवड़े ने उनकी जमानत का विरोध करने वाले सरकारी वकील के तर्कों का जवाब देने के लिए समय मांगा.

सरकारी वकील आर. वी. किनी ने कहा कि शाइनी को इस समय जमानत देने से जांच प्रभावित होगी क्योंकि वह प्रभावशाली व्यक्ति हैं और सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं या पीड़ित को डरा-धमका सकते हैं.

उन्होंने कहा कि डीएनए और डॉक्टरी रिपोर्ट के आधार पर शाइनी के खिलाफ मजबूत मामला है. किनी ने कहा कि जब तक चार्जशीट दाखिल नहीं हो जाती तब उन्हें जमानत पर रिहा नहीं किया जाना चाहिए.

Advertisement
Advertisement