scorecardresearch
 

एफिल टावर पर रिलीज हुआ ट्रेलर, 'बेफिक्रे' से नजर आए रणवीर और वाणी

रणवीर सिंह और वाणी कपूर ने अपनी आगामी रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘बेफिक्रे’ का ट्रेलर ऐफिल टावर पर जारी किया. यह फिल्म 9 दिसंबर को रिलीज होगी.

Advertisement
X
फिल्म 'बेफिक्रे' में वाणी और रणवीर
फिल्म 'बेफिक्रे' में वाणी और रणवीर

Advertisement

रणवीर सिंह और वाणी कपूर की आने वाली रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'बेफिक्रे' का ट्रेलर को सोमवार रात 12 बजे एफिल टावर पर रिलीज किया गया. यशराज की इस फिल्म के पोस्टर और गाने पहले ही सुर्खियां बटोर चुके हैं.

ट्रेलर की शुरुआत रणवीर सिंह और वाणी कपूर के टॉक्स से होती है, जहां यह वादा किया जाता है कि वे कभी आई लव यू नहीं बोलेंगे. ट्रेलर देखकर लगता है कि धर्म और शायरा को जीवन में सेक्‍स, मस्‍ती और टहलने के अलावा कोई काम नहीं है. ट्रेलर में दोनों स्टार्स खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं.

ट्रेलर के बैकग्राउंड में आपको 'उड़े दिल बेफिक्रे' गाने के बोल और संगीत काफी अच्‍छा लग सकता है. रणवीर सिंह ने अपने ट्विटर अकांउट पर ये ट्रेलर शेयर किया.

यशराज बैनर तले बन रही इस फिल्म में भरपूर बोल्ड सीन्स शामिल किए गए हैं. लेकिन मेकर्स ने इस बात का पूरा ख्याल रखा है कि स्टार्स के बीच यह सीन्स ना ही जरूरत से ज्यादा हों और ना ही जरूरत से कम. 'बेफिक्रे' फिल्म बर्नार्डो बेर्टोलुसी की फिल्म लास्ट 'टैंगो इन पेरिस' पर बेस्ड है.

Advertisement

बता दें, 'बेफिक्रे' के साथ आदित्य चोपड़ा 8 साल बाद डायरेक्शन की फील्ड में वापसी कर रहे हैं. इसके पहले आदित्य ने 2008 की फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' को डायरेक्ट किया था. फिल्म इस साल 9 दिसंबर को रिलीज होगी.

देखें ट्रेलर...

 

Advertisement
Advertisement