रणवीर सिंह और वाणी कपूर की आने वाली रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'बेफिक्रे' का ट्रेलर को सोमवार रात 12 बजे एफिल टावर पर रिलीज किया गया. यशराज की इस फिल्म के पोस्टर और गाने पहले ही सुर्खियां बटोर चुके हैं.
ट्रेलर की शुरुआत रणवीर सिंह और वाणी कपूर के टॉक्स से होती है, जहां यह वादा किया जाता है कि वे कभी आई लव यू नहीं बोलेंगे. ट्रेलर देखकर लगता है कि धर्म और शायरा को जीवन में सेक्स, मस्ती और टहलने के अलावा कोई काम नहीं है. ट्रेलर में दोनों स्टार्स खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
ट्रेलर के बैकग्राउंड में आपको 'उड़े दिल बेफिक्रे' गाने के बोल और संगीत काफी अच्छा लग सकता है. रणवीर सिंह ने अपने ट्विटर अकांउट पर ये ट्रेलर शेयर किया.
Those who dare to love!!! Here it is!!! 🇫🇷❤️🇫🇷❤️ https://t.co/b0Ix9ZX42r @BefikreTheFilm #BefikreTrailer #BefikreInParis
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) October 10, 2016
यशराज बैनर तले बन रही इस फिल्म में भरपूर बोल्ड सीन्स शामिल किए गए हैं. लेकिन मेकर्स ने इस बात का पूरा ख्याल रखा है कि स्टार्स के बीच यह सीन्स ना ही जरूरत से ज्यादा हों और ना ही जरूरत से कम. 'बेफिक्रे' फिल्म बर्नार्डो बेर्टोलुसी की फिल्म लास्ट 'टैंगो इन पेरिस' पर बेस्ड है.
बता दें, 'बेफिक्रे' के साथ आदित्य चोपड़ा 8 साल बाद डायरेक्शन की फील्ड में वापसी कर रहे हैं. इसके पहले आदित्य ने 2008 की फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' को डायरेक्ट किया था. फिल्म इस साल 9 दिसंबर को रिलीज होगी.
देखें ट्रेलर...