बॉलीवुड के 'बाजीराव' रणवीर सिंह इन दिनों अपने आनी वाली फिल्म 'बेफ्रिके' को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में रणवीर बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर को 23 बार किस करते नजर आएंगे. इस बात को लेकर फैन्स की हैरानी अभी खत्म भी नहीं हुई थी कि रणवीर से जुड़ी एक और चौंका देने वाली बात सामने आई है.
बॉलीवुड के गलियारों से खबर आ रही हैं कि रणवीर सिंह आदित्य चोपड़ा की अगली फिल्म में न्यूड यानी बिन कपड़ों के नजर आएंगे. बता दें कि आदित्य 8 साल के लंबे ब्रेक के बाद फिल्म मेकिंग के क्षेत्र में कम बैक कर रहे हैं.
हाल ही में वाणी कपूर और रणवीर सिंह की अगली फिल्म 'बेफिक्रे' का पहला पोस्टर सामने आया आया है. पोस्टर में वाणी और रणवीर को किस करते हुए दिखाया गया है. पहला पोस्टर रिलीज के बाद से ही खूब चर्चा में है.
यशराज बैनर तले बन रही इस फिल्म में भरपूर बोल्ड सीन्स शामिल किए गए हैं. लेकिन मेकर्स ने इस बात का पूरा ख्याल रखा है कि स्टार्स के बीच यह सीन्स ना ही जरूरत से ज्यादा हों और ना ही जरूरत से कम. 'बेफिक्रे' फिल्म बर्नार्डो बेर्टोलुसी की फिल्म लास्ट 'टैंगो इन पेरिस' पर बेस्ड है.