scorecardresearch
 

पेरि‍स के एफिल टॉवर पर लॉन्च होगा रणवीर सिंह की फिल्म 'बेफिक्रे' का ट्रेलर

अपनी आने वाली फिल्म 'बेफिक्रे' के लिए आदित्य चोपड़ा ने कुछ स्पेशल प्लान कर रखा है. अाप यह जानकर हैरान हो जाएंगे जब आपको पता चलेगा कि आदित्य अपनी इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कहां करने जा रहे हैं?

Advertisement
X
बेफिक्रे का पोस्टर
बेफिक्रे का पोस्टर

Advertisement

लगता है आदित्य चोपड़ा अपनी आने वाली फिल्म 'बेफिक्रे' को स्पेशल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. जि‍तने मजेदार फिल्म के पोस्टर्स जारी किए गए थे उससे भी ज्यादा अब इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च की चर्चा हो रही है.  दरअसल आदित्य ने अपनी फिल्म 'बेफिक्रे' के ट्रेलर को एफिल टावर पर लॉन्च करने का फैसला लिया है.

रणवीर सिंह और वाणी कपूर स्टारर 'बेफिक्रे' का ट्रेलर 10 अक्टूबर को फ्रेंच अथॉरिटी के सहयोग से लॉन्च किया जाएगा. ये पहली बॉलीवुड फिल्म होगी जिसका ट्रेलर एफिल टॉवर पर लॉन्च होगा. बता दें, 'बेफिक्रे' 9 दिसंबर को रिलीज होने वाली है और इसके पहले फिल्म का एक गाना भी रिलीज हो चुका है.

23 किस सीन के बाद अब 'बेफिक्रे' रणवीर हुए NAKED!

यह फिल्म अपने कीसिंग सीन्स को लेकर अभी से चर्चा में है. फिल्म के सभीपोस्टर्स में रणवीर और वाणी किस करते हुए नजर आए हैं. यहां तक कि फिल्म के पहले गाने 'लबों का कारोबार' में भी कप्लस किस करते हुए दिख रहे हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement