रणवीर सिंह और वाणी कपूर की अगली फिल्म 'बेफिक्रे' की रिलीज डेट आ गई है. बेफिक्रे 9 दिसंबर, 2016 को रिलीज होगी.
फिल्म की रिलीज तारीख की घोषणा करने के लिए यशराज फिल्म्स ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वाणी कपूर और रणवीर सिंह नजर आ रहे हैं.
फिल्म का आदित्य चोपड़ा डायरेक्ट कर रहे हैं. बतौर डायरेक्टर उनकी आखिरी फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' थी, जिसे उन्होंने शाहरुख खान के साथ बनाया था. लेकिन इस बार उन्होंने अपनी इस फिल्म के लिए युवाओं के चहेते रणवीर सिंह को चुना है तो हीरोइन के तौर पर नई अभिनेत्री वाणी कपूर नजर आएंगी.