मल्टीस्टारर मूवी ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का ट्रेलर 27 सितंबर को रिलीज होने वाला है. इसे 2018 की सबसे बड़ी फिल्म बताया जा रहा है. इसमें आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कटरीना कैफ, फातिमा सना शेख अहम भूमिका में हैं. विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बनी ये फिल्म 8 नवंबर को रिलीज होगी. विजय कृष्ण के साथ आमिर और कटरीना धूम-3 में भी काम कर चुके हैं. ठग्स.. से करीब 1 साल बाद आमिर खान सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करेंगे. ठग्स.. कई मायनों में एक खास फिल्म है. ट्रेलर रिलीज से पहले जानते हैं मूवी से जुड़़ी 10 अहम बातें..
#1. Thugs of Hindostan फिलिप मीडोज टेलर के साल 1839 में मशहूर हुए नॉवेल Confessions of a Thug पर बेस्ड है. Confessions of a Thug नॉवेल एक ठगों की यायावर जिंदगी को बयां करती है. इसे 18वीं सदी में खूब पसंद किया गया था.
#2. ठग्स में सिनेप्रेमियों को पहली बार आमिर खान और अमिताभ बच्चन की जोड़ी साथ देखने को मिलेगी. ये पहली बार है जब आमिर-अमिताभ सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे.
#3. ठग्स को बड़े स्तर पर बनाया गया है. मूवी को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज किया जाएगा.
#4. ठग्स... को बड़े स्केल पर रिलीज किया जा रहा है. ठग्स आमिर खान की पहली फिल्म है जिसे कई भाषाओं में डब किया गया है. मूवी 3D & IMAX फॉर्मेट में भी रिलीज होगी.
#5. मूवी का कंटेंट नया है. पहली बार आमिर और अमिताभ बच्चन ठग्स का किरदार निभाते दिखेंगे. दोनों एक्टर्स अपने करियर के सबसे अलग लुक में नजर आएंगे. आमिर फिरंगी और अमिताभ खुदाबक्श के किरदार में होंगे. मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर ने परफेक्ट ठग लुक पाने के लिए नाक और कान में पीयर्सिंग कराई है.
#6. खबरें हैं कि ठग्स के लिए आमिर मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे. उनसे पहले रोल के लिए पहले रितिक रोशन को अप्रोच किया गया था. लेकिन डेट की समस्या के चलते वे ये रोल नहीं कर पाए.
This Diwali, be prepared to be Thugged. Presenting the poster of #ThugsOfHindostan #TOHTrailer OUT ON 27TH SEPTEMBER!
@SrBachchan | @aamir_khan | #KatrinaKaif | @fattysanashaikh | #VijayKrishnaAcharya | @TOHTheFilm pic.twitter.com/g7yu8iBSDv
— Yash Raj Films (@yrf) September 25, 2018
#7. फिल्म का बजट 210 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. ये यशराज बैनर की सबसे महंगी मूवी है. VFX, सेट डिजाइनिंग पर काफी पैसा खर्च किया गया है.
#8. ठग्स में दर्शकों को दमदार एक्शन देखने को मिलेगा. समंदर में लड़ते हुए विशालकाय सीन्स दिखाए जाएंगे. इन सीन्स की शूटिंग थाईलैंड में हुई है. मूवी का क्लाइमेक्स राजस्थान में शूट हुआ है. ठग्स की तुलना हॉलीवुड फिल्म 'पाइरेट्स ऑफ कैरिबियन' से की जा रही है. आमिर को देसी Jack Sparrow कहा जा रहा है.
#9. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ऐसी पहली फिल्म नहीं है जो ठगों की जिंदगी को पर्दे पर दिखाने जा रही है. इससे पहले भी ठग की रोमांचित कर देने वाली जिंदगी पर कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. इनमें 'संघर्ष', The Deceivers, Indiana Jones and the Temple of Doom, द स्ट्रैंगलर्स ऑफ बॉम्बे, Kidnapped to Mystery Island शामिल हैं.
#10. इंटरनेशनल फिल्म The Deceivers ठगों की जिंदगी पर बेस्ड है. इस हॉलीवुड फिल्म में इंडियन एक्टर्स भी अहम किरदारों में नजर आए. ये बॉलीवुड एक्टर्स थे शशि कपूर और सईद जाफरी. साल 1984 में रिलीज हुई फिल्म Indiana Jones and the Temple of Doom में एक्टर अमरीश पुरी ने एक पुजारी की भूमिका निभाई थी, जो कि लुटेरों के गिरोह का एक सदस्य भी है.