बिग बॉस में लड़ने के लिए कंटेस्टेंट को कई मुद्दे मिल जाते हैं. बुधवार के एपिसोड मे रोमिल-श्रीसंत के बीच जुबानी जंग छिड़ती नजर आएगी. हालांकि दोनों के बीच लड़ाई का मुद्दा भी कम दिलचस्प नहीं है.
कलर्स के ट्विटर हैंडल पर जारी नए वीडियो में श्रीसंत और रोमिल चौधरी बिग बॉस की विनर ट्रॉफी को लेकर बहसबाजी कर रहे हैं. दोनों एक-दूसरे को नीचा दिखा रहे हैं. श्रीसंत कहते हैं- ''बिग बॉस चाहे तो भी मुझे ये ट्रॉफी जीतने से कोई नहीं रोक सकता.''
The finale week is not here yet but chaos has already taken over with @sreesanth36 and #RomilChoudhary's brawl! What's about to happen next? Find out tonight at 9 PM. #BB12 #BiggBoss12 @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/gdb7d94YXk
— COLORS (@ColorsTV) December 12, 2018
.@sreesanth36 aur #RomilChoudhary ki finale tak pahunchne ke badhte lalaach ke wajah se dono ne banaaya ek doosre ko nishaana! #BB12 mein kya hoga ab koi naya tamasha? Tune in tonight at 9 PM. #BiggBoss12 pic.twitter.com/u4F9FAsOIz
— COLORS (@ColorsTV) December 12, 2018
जबाव में रोमिल कहते हैं- ''ट्रॉफी की शर्त लगाता हूं आपको इसकी खुशबू भी नहीं लेने दूंगा.'' पलटवार करते हुए श्रीसंत कहते हैं- ''तू वर्ल्ड कप तो क्या रणजी ट्रॉफी के करीब भी नहीं जा सकता.'' तब जाकर रोमिल कहते हैं- मेरी माता रानी मुझे रोक सकती हैं और कोई नहीं. दोनों एक-दूसरे को अंहकारी कहते हैं. श्रीसंत, रोमिल को 2 हफ्ते का मेहमान बताते हैं.
Genie ki gufa ka sirf ek hi hai niyam, kurbaani do aur aazaadi lo! Kya gharwale chada paayenge apni keemti cheezon ki bali? Dekhna na bhulein #BiggBoss12 aaj raat 9 baje nominations ke kaarnaame ke liye. #BB12 pic.twitter.com/VQ95BUAnhI
— COLORS (@ColorsTV) December 12, 2018
दूसरी तरफ, बात करें नॉमिनेशन की तो इस हफ्ते अभी तक 3 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं. सोमी खान, रोहित सुचांती और करणवीर बोहरा में से कोई एक बेघर होगा. बुधवार को श्रीसंत के लिए सुरभि, रोमिल के लिए सोमी खान और दीपिका कक्कड़ के लिए श्रीसंत को कुर्बानी देनी होगी.