रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस पहली ऐसी फिल्म है, जिसने महज 3 दिनों में 100 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. इसके जरिए चेन्नई एक्सप्रेस ने शाहरुख की ही दूसरी फिल्म रा वन को भी पछाड़ दिया है. शाहरुख के होम प्रॉडक्शन की दो साल पहले दीवाली पर रिलीज हुई थ्री डी साइंस फिक्शन फिल्म रा वन ने पहले वीकएंड पर 92 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया पहले वीकएंड तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली शाहरुख खान की 5 फिल्मों और उनकी कमाई के बारे में-
1 माई नेम इस खान (फरवरी 2010) 30 करोड़ रुपये
2 रा वन (अक्टूबर 2011) 92 करोड़ रुपये
3 डॉन 2 (दिसंबर 2011) 48.39 करोड़ रुपये
4 जब तक है जान (नवंबर 2012) 80.73 करोड़ रुपये
5 चेन्नई एक्सप्रेस (अगस्त 2013) 100.42 करोड़ रुपये