रामायण और एफआईआर जैसे शो में नजर आने वालीं टीवी एक्ट्रेस माहिका शर्मा एडल्ट फिल्मों के स्टार डैनी डी. के साथ बिग बॉस 12 में जा सकती हैं. इससे पहले वे डैनी के बर्थडे पर अपने एक बोल्ड फोटोशूट में नजर आई हैं, जिस पर डैनी ने रिएक्ट किया.
माहिका ने इंस्टाग्राम पर अपनी टॉपलेस फोटो शेयर की हैं. उन्होंने डैनी को टैग करते हुए लिखा है कि जब आपको पता लगे कि डैनी का बर्थडे है. उधर, डैनी ने इस फोटो पर रिएक्ट करते हुए कहा, "माहिका मेरे लिए बेहद खास हैं. वे मुझे खास महसूस कराने के लिए हर कोशिश करती हैं. हम एक-दूसरे के काफी करीब हैं. मैं शॉक्ड नहीं हूं, लेकिन सरप्राइज जरूर हूं. मेरे बर्थडे पर उनकी ईमानदारी और इमोशन सबसे अच्छी चीज है."
Bigg Boss 12 में दिख सकती हैं टीवी की ये 10 जोड़ियां
डैनी ने आगे कहा, "इसके अलावा मेरी पत्नी सोफिया ने भी एक खास फोटो शेयर की है. मैं कहूंगा कि इन्होंने इस दिन काे खास बना दिया है." खबरों की मानें तो, डैनी डी को बिग बॉस ऑफर हुआ है. हालांकि उन्होंने यह शर्त रखी है कि अगर उनके साथ शो में उनकी दोस्त महिका शर्मा जाएंगी तभी वो ये ऑफर स्वीकार करेंगे.
आईबी टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक माहिका ने कहा था- मैं कभी भारतीय सेलेब्स के प्रति आकर्षित नहीं हुई. मुझे हमेशा पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी और रेयान रेनॉल्डस के प्रति आकर्षण महसूस होता था.
'कास्टिंग काउच का शिकार होने से अच्छा एडल्ट फिल्म में काम करना'
रिपोर्ट के मुताबिक माहिका ने बताया- उनके प्रति मेरे पागलपन ने ही मुझे डैनी डी से मिलाया. बता दें कि डैनी डी माहिका के साथ काम कर चुके हैं. माहिका ने कहा था- जाहिर तौर पर शाहिद हर लड़की की ख्वाहिश हैं. माहिका ने यह भी कहा कि उन्हें डैनी के साथ किसी एडल्ट फिल्म में काम करने में कोई दिक्कत नहीं है.