scorecardresearch
 

बिग बॉस से पहले माहिका ने एडल्ट फिल्म स्टार के बर्थडे पर कराया बोल्ड फोटोशूट

टीवी एक्ट्रेस माहिका शर्मा ने अपने दोस्त और एडल्ट फिल्मों के स्टार डैनी डी का बर्थडे खास बनाने के लिए एक अनोखा कदम उठाया है.

Advertisement
X
माहिका शर्मा
माहिका शर्मा

Advertisement

रामायण और एफआईआर जैसे शो में नजर आने वालीं टीवी एक्ट्रेस माहिका शर्मा एडल्ट फिल्मों के स्टार डैनी डी. के साथ बिग बॉस 12 में जा सकती हैं. इससे पहले वे डैनी के बर्थडे पर अपने एक बोल्ड फोटोशूट में नजर आई हैं, जिस पर डैनी ने रिएक्ट किया.   

माहिका ने इंस्टाग्राम पर अपनी टॉपलेस फोटो शेयर की हैं. उन्होंने डैनी को टैग करते हुए लिखा है कि जब आपको पता लगे कि डैनी का बर्थडे है. उधर, डैनी ने इस फोटो पर रिएक्ट करते हुए कहा, "माहिका मेरे लिए बेहद खास हैं. वे मुझे खास महसूस कराने के लिए हर कोशिश करती हैं. हम एक-दूसरे के काफी करीब हैं. मैं शॉक्ड नहीं हूं, लेकिन सरप्राइज जरूर हूं. मेरे बर्थडे पर उनकी ईमानदारी और इमोशन सबसे अच्छी चीज है."

Bigg Boss 12 में दिख सकती हैं टीवी की ये 10 जोड़ियां

Advertisement

डैनी ने आगे कहा, "इसके अलावा मेरी पत्नी सोफिया ने भी एक खास फोटो शेयर की है. मैं कहूंगा कि इन्होंने इस दिन काे खास बना दिया है." खबरों की मानें तो, डैनी डी को बिग बॉस ऑफर हुआ है. हालांकि उन्होंने यह शर्त रखी है कि अगर उनके साथ शो में उनकी दोस्त महिका शर्मा जाएंगी तभी वो ये ऑफर स्वीकार करेंगे.

Guys He is Danny D! A man with real big one.. if you dont belive google him.. Get ready to welcome him.. India follow him at @dannydxxx rest are fake profiles.. Trust me he is very down to earth and he is really a sweet heart.. wait for the upcoming movie #themodernculture Jab milegi bharti nari ek british adult admi se.. hoga bus entertainment, entertainment aur entertainment.. Get ready yourself with your chacha chachi, mama mami, bhai bhen, dada dadi, nana nani, mummy papa and puri family to watch us.. #bollywood #bollywooddance #bollywoodsongs #india #movie

A post shared by Mahika Sharma (@memahikasharma) on

आईबी टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक माहिका ने कहा था- मैं कभी भारतीय सेलेब्स के प्रति आकर्षित नहीं हुई. मुझे हमेशा पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी और रेयान रेनॉल्डस के प्रति आकर्षण महसूस होता था.

Advertisement

'कास्टिंग काउच का शिकार होने से अच्छा एडल्ट फिल्म में काम करना'

रिपोर्ट के मुताबिक माहिका ने बताया- उनके प्रति मेरे पागलपन ने ही मुझे डैनी डी से मिलाया. बता दें कि डैनी डी माहिका के साथ काम कर चुके हैं. माहिका ने कहा था- जाहिर तौर पर शाहिद हर लड़की की ख्वाहिश हैं. माहिका ने यह भी कहा कि उन्हें डैनी के साथ किसी एडल्ट फिल्म में काम करने में कोई दिक्कत नहीं है.

Advertisement
Advertisement