scorecardresearch
 

सीधे-सादे कैरेक्टर नहीं बल्कि नशे से जूझते किरदारों में सुपरहिट रहे हैं शाहिद कपूर

शाहिद कपूर की कबीर सिंह 21 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इसमें उनका एक अलग किरदार नजर आएगा. फिल्म के ट्रेलर से ये साफ हो चुका है कि शाहिद इसमें अड़ियल और जिद्दी किस्म के आशिक के रूप में नजर आएंगे.

Advertisement
X
शाहिद कपूर
शाहिद कपूर

Advertisement

शाहिद कपूर की कबीर सिंह 21 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इसमें उनका एक अलग किरदार नजर आएगा. फिल्म के ट्रेलर से ये साफ हो चुका है कि शाहिद इसमें अड़ियल और जिद्दी किस्म के आशिक के रूप में नजर आएंगे. फिल्मों में उनके ऐसे ग्रे शेड किरदार को पहले भी पसंद किया गया है. चाहे वो हैदर हो या फिर उड़ता पंजाब फिल्म का टॉमी सिंह. ऐसे कैरेक्टर को भुनाने में माहिर हैं शाहिद कपूर. ऐसे ही किरदारों की वजह से हैदर, कमीने और उड़ता पंजाब जैसी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हो चुकी है.

कमीने

इस फिल्म में शाहिद ने डबल रोल गुड्डू और चार्ली का रोल निभाया था. दोनों जुड़वा भाई होते हैं और मुंबई की गलियों में पले बढ़े हैं. इसमें चार्ली तुतलाकर बोलता है जबकि गुड्डू हकलाता है. दोनों भाई किसी भी विषय पर एक-दूसरे से सहमत नहीं होते है. गुड्डू शरीफ होता है लेकिन चार्ली क्रिमिनल्स के लिए काम करता है. उनके ग्रे शेड किरदार को काफी पसंद किया गया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट थी.

Advertisement

View this post on Instagram

She was his addiction, his obsession, and his love. #KabirSingh Link in bio... . . @kiaraaliaadvani @sandeepreddy.vanga @its_bhushankumar @muradkhetani #KrishanKumar @ashwinvarde @santha_dop @filmykothari @tseries.official @kabirsinghmovie @cine1studios

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

View this post on Instagram

मेरे सोनेया! 😘 #kabirsingh . . . . Link in bio. #MereSohneya #outnow @kiaraaliaadvani @sandeepreddy.vanga @its_bhushankumar @muradkhetani #KrishanKumar @ashwinvarde @santha_dop @filmykothari @sachetparamparaofficial @sachettandonofficial @thakurparampara @kamil_irshad_official @tseries.official @kabirsinghmovie @cine1studios #KabirSingh

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

View this post on Instagram

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

हैदर

कश्मीर बैकग्राउंड पर आधारित हैदर फिल्म सेक्सपीयर के नाटक हेमलेट से प्रभावित थी. फिल्म में शाहिद ने हैदर नाम का किरदार निभाया था. फिल्म में शाहिद के पिता को आर्मी गिरफ्तार कर लेती है इसके बाद वह गायब हो जाते हैं. पिता की तलाश में हैदर परेशान हो जाता है और जब उसे पता चलता है कि पिता की मौत हो चुकी है तो वह उनका किरदार एकदम से पॉजिटिव से निगेटिव हो जाता है. शाहिद ने इस ग्रे शेड किरदार को जबरदस्त तरीके से निभाया था.

उड़ता पंजाब

Advertisement

शाहिद कपूर की उड़ता पंजाब फिल्म को अभिषेक चौबे ने निर्देशित किया था. फिल्म में पंजाब के युवाओं को नशे की लत से जूझते हुए दिखाया गया था. फिल्म में शाहिद कपूर ने रॉकस्टार टॉमी सिंह का किरदार निभाया था जो ड्रग एडिक्ट है. इसमें शाहिद कपूर के किरदार की सराहना की गई थी. इसमें  उनके अलावा आलिया भट्ट, दिलजीत दोसांझ और करीना कपूर ने भी मुख्य किरदार निभाया था.

Advertisement
Advertisement