शाहिद कपूर की कबीर सिंह 21 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इसमें उनका एक अलग किरदार नजर आएगा. फिल्म के ट्रेलर से ये साफ हो चुका है कि शाहिद इसमें अड़ियल और जिद्दी किस्म के आशिक के रूप में नजर आएंगे. फिल्मों में उनके ऐसे ग्रे शेड किरदार को पहले भी पसंद किया गया है. चाहे वो हैदर हो या फिर उड़ता पंजाब फिल्म का टॉमी सिंह. ऐसे कैरेक्टर को भुनाने में माहिर हैं शाहिद कपूर. ऐसे ही किरदारों की वजह से हैदर, कमीने और उड़ता पंजाब जैसी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हो चुकी है.
कमीने
इस फिल्म में शाहिद ने डबल रोल गुड्डू और चार्ली का रोल निभाया था. दोनों जुड़वा भाई होते हैं और मुंबई की गलियों में पले बढ़े हैं. इसमें चार्ली तुतलाकर बोलता है जबकि गुड्डू हकलाता है. दोनों भाई किसी भी विषय पर एक-दूसरे से सहमत नहीं होते है. गुड्डू शरीफ होता है लेकिन चार्ली क्रिमिनल्स के लिए काम करता है. उनके ग्रे शेड किरदार को काफी पसंद किया गया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट थी.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
हैदर
कश्मीर बैकग्राउंड पर आधारित हैदर फिल्म सेक्सपीयर के नाटक हेमलेट से प्रभावित थी. फिल्म में शाहिद ने हैदर नाम का किरदार निभाया था. फिल्म में शाहिद के पिता को आर्मी गिरफ्तार कर लेती है इसके बाद वह गायब हो जाते हैं. पिता की तलाश में हैदर परेशान हो जाता है और जब उसे पता चलता है कि पिता की मौत हो चुकी है तो वह उनका किरदार एकदम से पॉजिटिव से निगेटिव हो जाता है. शाहिद ने इस ग्रे शेड किरदार को जबरदस्त तरीके से निभाया था.
उड़ता पंजाब
शाहिद कपूर की उड़ता पंजाब फिल्म को अभिषेक चौबे ने निर्देशित किया था. फिल्म में पंजाब के युवाओं को नशे की लत से जूझते हुए दिखाया गया था. फिल्म में शाहिद कपूर ने रॉकस्टार टॉमी सिंह का किरदार निभाया था जो ड्रग एडिक्ट है. इसमें शाहिद कपूर के किरदार की सराहना की गई थी. इसमें उनके अलावा आलिया भट्ट, दिलजीत दोसांझ और करीना कपूर ने भी मुख्य किरदार निभाया था.