बॉक्स ऑफिस के किंग अक्षय कुमार साल में तीन से चार फिल्में करते हैं. उनकी हर फिल्म टिकट खिड़की पर ताबड़तोड़ कमाई करती है. इस साल की अक्षय कुमार की पहली फिल्म ''केसरी'' 21 मार्च को रिलीज होगी. होली वीक में रिलीज हो रही फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है. फिल्म 1897 में हुई सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित हैं. खिलाड़ी कुमार सिख सैनिक की भूमिका में हैं. केसरी के बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई करने की संभावनाएं हैं.
केसरी के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 20-30 करोड़ के बीच कमाई करने का अनुमान है. फिल्म का बजट 85 करोड़ बताया जा रहा है. मूवी को लेकर जबरदस्त बज भी है. केसरी के लीड स्टार्स मूवी का एग्रेसिव प्रमोशन भी कर रहे हैं. पिछले साल एक्टर की तीन फिल्में रिलीज हुई थीं और तीनों ने अच्छा कलेक्शन किया था. एक नजर डालते हैं अक्षय कुमार की पिछली पांच फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर...
#1. 2.0
2018 में रिलीज हुई अक्षय कुमार और रजनीकांत स्टारर "2.0" ने टिकट खिड़की पर उल्लेखनीय कलेक्शन किया था. 2.0 का भारतीय बाजार में 189.55 करोड़ लाइफटाइम कलेक्शन रहा था. एस शंकर के डायरेक्शन में बनी 2.0 ने ओपनिंग डे में 20.25 करोड़ कमाए. रजनीकांत और अक्षय कुमार की स्टार पावर ने फिल्म को सफल बनाया. 2.0 से खिलाड़ी कुमार ने साउथ सिनेमा में डेब्यू किया. खास बात ये भी रही कि मूवी में अक्षय पहली बार नेगेटिव रोल में दिखे थे.
View this post on Instagram
#2. गोल्ड
स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी गोल्ड में अक्षय कुमार हॉकी टीम की मैनेजर की भूमिका में दिखे थे. रीमा कागती की मूवी का लाइफटाइम कलेक्शन 104.72 करोड़ रुपये था. गोल्ड ने पहले दिन ताबड़तोड़ 25.25 करोड़ कमाए थे. फिल्म गोल्ड में अक्षय कुमार के अपोजिट मौनी रॉय की जोड़ी थी. गोल्ड, सऊदी अरब में रिलीज होने वाली पहली बॉलीवुड मूवी बनी.
#3. पैडमैन
सोशल मुद्दे पर बनी आर बाल्की की फिल्म पैडमैन को बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिली. इस फिल्म में महिलाओं के पीरियड से जुड़ी गंभीर समस्याओं को दिखाया गया. बोल्ड कंटेंट पर बनी फिल्म फैमिली एंटरटेनर नहीं बन सकी. इसलिए भी रिलीज के कुछ हफ्तों बाद कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली. मूवी का लाइफटाइम कलेक्शन 81.82 करोड़ रुपए था. वहीं ओपनिंग डे में फिल्म ने सिर्फ 10.26 करोड़ रुपए ही कमाए.
#4.टॉयलेट: एक प्रेम कथा
स्वच्छता अभियान को लेकर बनी कॉमेडी ड्रामा फिल्म ''टॉयलेट: एक प्रेम कथा'' का भारतीय बाजार में लाइफटाइम कलेक्शन 134.22 करोड़ रुपए था. फिल्म ने पहले दिन 13.10 करोड़ रुपए कमाए. इसका निर्देशन श्री नारायण सिंह ने किया था. ''टॉयलेट: एक प्रेम कथा'' में अक्षय कुमार के साथ भूमि पेडनेकर नजर आईं.
#5. जॉली LLB 2
फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 117 करोड़ रुपये था. पहले दिन के कलेक्शन की बात करे तो जॉली LLB 2 ने 13.2 करोड़ कमाए. ये मूवी 2013 में आई जॉली एलएलबी का सीक्वल थी. ब्लैक कॉमेडी ड्रामा मूवी में अक्षय की शानदार एक्टिंग ने दर्शकों का खूब एंटरटटेन किया था. फिल्म का निर्देशन सुभाष कपूर ने किया.
बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार के पुराने ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए माना जा सकता है कि केसरी, बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन करेगी. होली वीकेंड में रिलीज हो रही फिल्म को त्योहारी वीकेंड का फायदा भी मिलेगा. केसरी इस साल कमाई के नए रिकॉर्ड भी बना सकती है.