कुछ ही दिनों में वरुण की फिल्म अक्टूबर रिलीज होने वाली है. फिल्म को लेकर वरुण बहुत एक्साइटेड हैं और इसे अपने करियर की एक महत्वपूर्ण फिल्म मानते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान वरुण ने फिल्म को लेकर अपने अनुभव बयां किए.
बता दें कि वरुण ने फिल्म में काम करने के लिए मिलने वाली फीस में से 50 परसेंट की कटौती कर ली है. जब उनसे इस विषय में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सिर्फ पैसा कमाना ही उनका सबसे बड़ा मकसद नहीं होता है. इस फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि ये फिल्म उन्होंने पैसे के लिए नहीं बल्की कई दूसरे महत्वपूर्ण कारणों से की है.
आशिकी 3 में वरुण धवन और आलिया की एंट्री!
वरुण ने कहा कि मैं एक ऐसा कलाकार हूं जिसे अपनी और अपने काम की कीमत पता है. लोग मुझे देखना पसंद करते हैं और इस सिलसिले में मैं निर्माता कंपनी से मनचाहे पैसे मांग सकते हूं. पर ये फिल्म मैं पैसे के लिए नहीं कर रहा.
किसी भी अच्छी फिल्म को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता, मगर एक बजट ही है जो इसमें अड़ंगा डाल सकता है. फिल्म अक्टूबर को लेकर भी कुछ ऐसा ही है. जब फिल्म के निर्देशक शूजीत सरकार ने फिल्म के लिए कोई फीस नहीं ली तो वो तो फिल्म के सिर्फ एक्टर ही हैं. सुजीत के सफल फिल्म निर्देशक हैं और किसी भी फिल्म के लिए मोटी रकम ले सकते हैं. पर किसी बड़ी वजह से उन्होंने ऐसा नहीं किया. फिल्म में अच्छा काम करना मेरे लिए हमेशा एक प्राथमिकता रही है और पैसा इसके बाद आता है.
IPL में परफॉर्मेंस की तैयारी में जुटे वरुण धवन, देखें VIDEO
बता दें कि फिल्म की रिलीज डेट 13 अप्रेल रखी गई है. फिल्म में वरुण के अपोजिट बनीता संधू नजर आएंगी. फिल्म की कहानी होटल मेनेजमेंट के ट्रनिंग के लिए आए एक लड़का और लड़की की कहानी है, जिन्हें एक-दूसरे से प्यार हो जाता है. फिल्म के म्यूजिक को पहले से ही दर्शकों का बहुत प्यार मिल रहा है.