scorecardresearch
 

रणवीर सिंह नहीं, ये एक्टर था सिंबा के लिए पहली पसंद

रणवीर सिंह की अगली फिल्म सिंबा है. फिल्म में पहली बार रणवीर सिंह पुलिस की वर्दी में नजर आएंगे. फिल्म की कास्ट को लेकर नया खुलासा सामने आया है.

Advertisement
X
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह

Advertisement

रणवीर सिंह जहां एक तरफ पर्सनल लाइफ में अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं वहीं दूसरी तरफ प्रोफेशनल लाइफ में वे फिल्म सिंबा को लेकर भी पिछले कुछ समय से सुर्खियों में हैं. फिल्म साल के अंत में रिलीज की जाएगी. फिल्म में पहली बार रणवीर सिंह पुलिस की वर्दी में नजर आएंगे. फिल्म की कास्ट को लेकर नया खुलासा सामने आया है.

रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म सिंबा के लिए सबसे पहली पसंद रणवीर सिंह नहीं बल्कि अभिषेक बच्चन थे. सिंबा साउथ फिल्म टेंपर का रीमेक है. टैंपर के निर्देशक पुरी जगन्नाध ने जब सबसे पहले फिल्म के हिंदी रिमेक बनाने के बारे में सोचा था उस दौरान उन्होंने इसमें अभिषेक बच्चन को कास्ट करने का प्लान किया था.

इसके अलावा सिंबा के बनते वक्त फिल्म में निगेटव रोल के लिए अभिषेक बच्चन को कास्ट करने की प्लानिंग थीं. अभिषेक ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया. इसके बाद फिल्म में निगेटिव रोल के लिए आर माधवन को अप्रोच किया गया. मगर चोटों के चलते माधवन ने भी फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया. बाद में फिल्म में निगेटिव रोल के लिए सोनू सूद को फाइनल किया गया.

Advertisement

अभिषेक बच्चन की बात करें तो कुछ ही समय पहले वे अनुराग कश्यप की फिल्म मनमर्जियां में अहम रोल प्ले करते नजर आए. उनके आगे के प्रोजेक्ट्स के बारे में बताएं तो वे अनुराग बसु के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म लाइफ इन मेट्रो के सीक्वल में काम करते हुए नजर आएंगे.

बता दें कि लंबे वक्त बाद वे पत्नी ऐश्वर्या के साथ भी फिल्मों में वापसी करने के लिए तैयार हैं. खबर हैं कि वे अनुराग कश्यप की अगली फिल्म गुलाब जामुन में दोनों साथ में काम करते हुए नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement