जाह्नवी कपूर की मचअवेटेड फिल्म धड़क 20 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन जाह्नवी की इस फिल्म का पहला रिव्यू सामने आया है. दरअसल, वरुण धवन ने ये फिल्म देख ली है और उन्होंने बताया है कि मूवी कैसी है?
करण जौहर ने वरुण धवन का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वे और करण जौहर बातें कर रहे हैं. वहां पर शशांक खेतान भी मौजूद हैं. तभी करण जौहर एक्टर वरुण से पूछते हैं कि वे शशांक के बारे में क्या सोचते हैं?
क्यों जाह्नवी कपूर ने डिलीट किए अपने सभी पुराने इंस्टाग्राम पोस्ट?
इस पर जवाब देते हुए वरुण कहते हैं, ''मुझे शशांक पर गर्व है. वे अपने करियर में बहुत अच्छा कर रहे हैं. मैंने फिल्म देख ली है. मूवी बहुत अच्छी है.''
धड़क: 'झिंगाट' में हद से ज्यादा मिलावट, सैराट से बेहद कमजोर है ये नया गाना
बता दें, फिल्म धड़क में जाह्नवी के अपोजिट शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर हैं. इसे शशांक खेतान डायरेक्ट कर रहे हैं. यह मराठी भाषा में बनी फिल्म 'सैराट' का हिंदी रीमेक है. जाह्नवी-ईशान इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. जिसके तहत दोनों के कई candid वीडियोज जारी किए जा रहे हैं. इनमें ईशान-जाह्नवी की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.