बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और एक्ट्रेस श्रुति हसन की फिल्म 'बहन होगी तेरी' का टीजर पोस्टर रिलीज हो गया है. इस पोस्टर में राजकुमार भगवान शिव के अवतार में नजर आ रहे हैं और वो बाइक पर बैठे हुए दिख रहे हैं.
फिल्म 'बहन होगी तेरी' का प्रोड्यूसर अमूल विकास मोहन ने ट्विटर पर पोस्ट किया गया है.
The teaser poster for #BehenHogiTeri is here.. trailer out soon.. @RajkummarRao @shrutihaasan @TheGautamGulati @BHTtheFilm pic.twitter.com/otQviVOkW7
— Amul Vikas Mohan (@amul_mohan) April 4, 2017
एक्टर राजकुमार राव की यह पहली सोलो रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. एक इंटरव्यू में राजकुमार ने कहा कि उन्हें अपने इस रोल के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी और इस रोल के लिए उन्होंने काफी तैयारी की और ट्रेनिंग भी ली.
पर्दे पर दिखेगी लखनऊ मेट्रो, पहली झलक श्रुति की फिल्म में
इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ में हुई है. फिल्म को अजय पन्नालाल डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में राजकुमार राव के अलावा इस गौतम गुलाटी और श्रुति हसन लीड रोल में हैं. वहीं फिल्म के ट्रेलर को रिलीज करने से पहले निर्माताओं ने इसका पहला गाना रिलीज किया है जोकि माता रानी भजन है जिसे फिल्मी गाने 'काला चश्मा' की धुन पर बनाया गया है.
Here's the teaser of #JabardastJagrata from #BehenHogiTeri. Check it out guys. https://t.co/oOZyqadDH4 #JaiMaa. #HappyNavratri people.
— Rajkummar is TRAPPED (@RajkummarRao) March 29, 2017