scorecardresearch
 

वेगन डाइट पर आमिर खान, फिर क्यों आधी रात मां के घर जाकर खाते हैं कबाब?

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चढ्डा को लेकर सुर्खियो में बने हुए हैं. फैन्स के साथ आमिर खान भी अपनी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इस फिल्म में आमिर अपने से कम उम्र के शख्स का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे.

Advertisement
X
आमिर खान
आमिर खान

Advertisement

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चढ्डा को लेकर सुर्खियो में बने हुए हैं. फैन्स के साथ आमिर खान भी अपनी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इस फिल्म में आमिर अपने से कम उम्र के शख्स का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के किरदार में ढलने के लिए आमिर 20 किलो वजन कम कर रहे हैं. वजन कम करने के लिए आमिर खास वेजिटेबल डाइट फॉलो कर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वेगन डाइट फॉलो करने के बावजूद भी आमिर देर रात अपनी मॉम जीनत के घर जाकर कबाब खाते हैं.

आमिर के करीबी सूत्रों ने मिड डे को बताया, 'आमिर स्पेशल प्रोटीन हेवी डाइट फॉलो कर रहे हैं. आमिर की डाइट में सिर्फ स्टीम्ड और बेक्ड सब्जियां, टोफू और मल्टीग्रेन रोटियां ही शामिल हैं. स्पेशल डाइट फॉलो करते-करते आमिर खान को अपने फेवरेट फूड की काफी क्रेविंग होती है. इसलिए पिछले कुछ हफ्तों से आमिर खान आधी रात को अपनी मॉम के घर जाकर उनके हाथों के बने कबाब खाते हैं.' 

Advertisement

View this post on Instagram

Hey guys, here is the 6th episode of Toofan Aalaya. Please watch. (Link in bio) Love a #toofanaalaya #watercup2019 #paanifoundation @paanifoundation

A post shared by Aamir Khan (@_aamirkhan) on

लेकिन आमिर खान की डाइट को ध्यान में रखकर उनकी मॉम ने अब डाइट फ्रेंडली वेजिटेबल्स कबाब बनाने शुरू कर दिए हैं. आमिर खान को जब भी खाने की क्रेविंग होती है तो वो अपनी मॉम के घर जाकर कबाब खाते हैं.

फिल्म लाल सिंह चढ्डा में आमिर खान के अपोजिट करीना कपूर खान हैं. इससे पहले दोनों को 3 इडियट्स और तलाश में साथ देखा गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लाल सिंह चड्ढा में आमिर-करीना 4 से 5 अलग अलग लुक्स में दिखेंगे. इस फिल्म को अद्वैत चंदन डायरेक्ट कर रहे हैं. अद्वैत चंदन इससे पहले जायरा वसीम और आमिर खान के साथ सीक्रेट सुपरस्टार बना चुके हैं.

Advertisement
Advertisement