शाहिद कपूर की नई फिल्म कबीर सिंह 21 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इसमें शाहिद एक अलग ही अवतार में नजर आएंगे. फिल्म का नया गाना 'बेख्याली' रिलीज कर दिया गया है. गाने में शाहिद और कियारा की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.
तीन मिनट के इस गाने में दोनों के प्यार और बाद में फिर दिल टूटने के दौरान स्थिति को फिल्माया गया है. वीडियो सॉन्ग में दिखाया गया है कि कैसे ब्रेकअप के बाद शाहिद (कबीर) गर्लफ्रेंड कियारा (प्रीति) के साथ बिताए पलों को याद कर रहे हैं. इसके अलावा गर्लफ्रेंड से अलग होने के बाद शाहिद का पागलपन भी दिख रहा है. गाने को सचेत टंडन ने गाया हैं. इसके लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखे हैं.
यहां देखें कबीर सिंह का नया गाना
कबीर सिंह का निर्देशन संदीप वांगा ने किया है. यह साउथ फिल्म अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक है और संदीप ने ही इसका डायरेक्शन किया है. शाहिद ने किरदार में फिट बैठने के लिए अपना वजन भी घटाया था. हाल ही में दोनों फिल्म के किरदार की तुलना की बात उठी थी. इस पर शाहिद ने कहा था, मैं बिलकुल भी घबराया या फिर डरा हुआ नहीं हूं क्योंकि मुझे नहीं लगता है कि कबीर सिंह और अर्जुन रेड्डी एक ही व्यक्ति हैं. हमने फिल्म में कोई कॉपी पेस्ट नहीं किया है. कबीर सिंह और अर्जुन रेड्डी अलग अलग किरदार है.
गौरतलब है इससे पहले शाहिद बत्ती गुल मीटर चालू में नजर आए थे. इसमें उन्होंने एक वकील की भूमिका निभाई थी. इसमें उनके अपोजिट श्रद्धा कपूर थीं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के मामले में फिल्म असफल साबित हुई. इसका निर्दशन टॉयलेट एक प्रेम कथा फेम डायरेक्टर श्रीनारायण सिंह ने किया था