एक मां के लिए उसका बेटा सबसे सुंदर, सबसे प्यारा और सबसे शालीन होता है. लेकिन इस दुनिया में एक ऐसी भी मां है, जिसके लिए सलमान खान उसके बेटे से कहीं ज्यादा प्यारा है.
हम बात कर रहे हैं अपने जमाने की मशहूर ऐक्ट्रेस और सूरज पंचोली की मां जरीना वाहब की है. हाल ही में एक मैगजीन के कवर लॉन्च पर जरीना ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उन्हें सलमान सूरज से कहीं ज्यादा प्यारे लगते हैं. दरअसल, एक मैगजीन के ताजा अंक में कवर पर सलमान के साथ सूरज पंचोली को भी जगह दी गई है. ऐसे में कवर लॉन्च पर अपने बेटे के साथ पहुंची जरीना से जब पूछा गया कि तस्वीर में कौन ज्यादा सुंदर लग रहा है तो जरीना ने बिना समय लिए मुस्कुराते हुए जवाब दिया, 'यकीनन सलमान '.
गौरतलब है कि सलमान आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली और सुनील शेट्टी की बेटी आतिया को अपनी होम प्रोडक्शन 'हीरो' से बॉलीवुड में लॉन्च कर रहे हैं. यह फिल्म 11 सितम्बर को रिलीज होने वाली है.