scorecardresearch
 

एक मां ऐसी भी हैं जिन्हें अपने बेटे से प्यारे लगते हैं सलमान खान

एक मां के लिए उसका बेटा सबसे सुंदर, सबसे प्यारा और सबसे शालीन होता है. लेकिन इस दुनिया में एक ऐसी भी मां है, जिसके लिए सलमान खान उसके बेटे से कहीं ज्यादा प्यारा है.

Advertisement
X
Zarina Wahab and Sooraj pancholi
Zarina Wahab and Sooraj pancholi

एक मां के लिए उसका बेटा सबसे सुंदर, सबसे प्यारा और सबसे शालीन होता है. लेकिन इस दुनिया में एक ऐसी भी मां है, जिसके लिए सलमान खान उसके बेटे से कहीं ज्यादा प्यारा है.

Advertisement

हम बात कर रहे हैं अपने जमाने की मशहूर ऐक्ट्रेस और सूरज पंचोली की मां जरीना वाहब की है. हाल ही में एक मैगजीन के कवर लॉन्च पर जरीना ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उन्हें सलमान सूरज से कहीं ज्यादा प्यारे लगते हैं. दरअसल, एक मैगजीन के ताजा अंक में कवर पर सलमान के साथ सूरज पंचोली को भी जगह दी गई है. ऐसे में कवर लॉन्च पर अपने बेटे के साथ पहुंची जरीना से जब पूछा गया कि तस्वीर में कौन ज्यादा सुंदर लग रहा है तो जरीना ने बिना समय लिए मुस्कुराते हुए जवाब दिया, 'यकीनन सलमान '.

गौरतलब है कि सलमान आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली और सुनील शेट्टी की बेटी आतिया को अपनी होम प्रोडक्शन 'हीरो' से बॉलीवुड में लॉन्च कर रहे हैं. यह फि‍ल्म 11 सितम्बर को रिलीज होने वाली है.

Advertisement
Advertisement