बैटमैन सीरीज से दर्शकों का जुड़ाव किसी से भी छिपा नहीं है. दुनियाभर में बैटमैन को चाहनेवालों की कमी नहीं है. सालों से इतनी सारी सुपरपावर मूवीज आती रहीं मगर बैटमैन का लोगों के दिलों में अपना अलग ही स्थान रहा है. इसकी फिल्मों में पहले आपने एक्टर बेन एफलेक को बैटमैन का रोल प्ले करते हुए देखा होगा. इसके बाद सीरीज की पिछली फिल्म द बैटमैन के लिए एक्टर रॉबर्ट पैटिंसन को कास्ट किया गया था. मगर अब बैटमैन के चाहनेवालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. इसकी अगली फिल्म में एक बार फिर से बेन एफलेक वापसी करने जा रहे हैं. वे बैटमैन की पिछली कई फिल्मों में लीड रोल प्ले कर चुके हैं.
हाल ही में फैंडम ने ट्विटर के जरिए इस बात की जानकारी साझा की और कुछ तस्वीरों के जरिए बेन की वापसी की खुशखबरी दी. वैनेटी फेयर की रिपोर्ट्स की मानें तो बैटमैन सीरीज में एक बार फिर से एक्टर बेन एफलेक की वापसी होने जा रही है. वे डीसी कॉमिक बुक पर आधारित मूवी द फ्लैश में एक बार फिर से बैटमैन अवतार में नजर आएंगे. इस फिल्म में कुछ पुरानी कहानियों का रिफ्रेंस भी लिया जाएगा और ये एक मल्टीवर्स फिल्म होगी. अगले साल एचबीओ मैक्स की फिल्म Snyder Cut में काम करने के बाद एक्टर बेन द फ्लैश में नजर आएंगे. इस फिल्म को 2022 में रिलीज किए जाने की तैयारी है.
Breaking: Ben Affleck to return as Batman in 'The Flash' solo film
(via @VanityFair | https://t.co/QLtNXnkt2k) pic.twitter.com/3lwLUoBDip
— Fandom (@getFANDOM) August 20, 2020
मिर्जापुर 2 की रिलीज डेट रिवील, इस महीने आएगा पंकज त्रिपाठी-अली फजल का शो
रिया-महेश भट्ट की व्हाट्सएप चैट आई सामने, खुद तोड़ा था सुशांत संग रिश्ता!
फिल्म में होगा भावुक क्षण
फिल्म के निर्देशक Andy Muschietti ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि- वे फिल्म के एक इमोशनल पार्ट का अहम हिस्सा होंगे. फिल्म में बैरी और एफलेक का मिलाप सभी के लिए भावुक क्षण लेकर आएगा और ये एक ऐसा क्षण होगा जिसे पहले कभी भी नहीं देखा गया होगा. मूवी बैरी की ही होगी मुख्य कैरेक्टर भी उनका ही होगा मगर फिल्म में दोनों के साथ एक ऐसी घटना होगी जो उनकी बॉन्डिंग को और मजबूत करेगी और मूवी में भावनात्मक दृष्टिकोण का इजाद करेगी. बेन की बात करें तो इससे पहले वे बैटमैन वर्सेस सुपरमैन और जस्टिस लीग जैसी बैटमैन सीरीज की फिल्मों में लीड रोल प्ले कर चुके हैं और दर्शकों के चहेते हैं. उनके वापसी की खबर दर्शकों के लिए भी एक बड़ी खुशखबरी है.