scorecardresearch
 

इंटरव्यू लेने पहुंची बेनफ्सा को टाइगर श्रॉफ ने किया इग्नोर, ये है वजह

बिग बॉस फेम बेनफ्शा सूनावाला ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला है जिसमें वो टाइगर श्रॉफ का इंटरव्यू लेने पहुंची हैं और टाइगर उन्हें इग्नोर कर रहे हैं.

Advertisement
X
टाइगर श्रॉफ और बेनफ्शा सूनावाला
टाइगर श्रॉफ और बेनफ्शा सूनावाला

Advertisement

बिग बॉस सीजन 11 की कंटेस्टेंट बेनफ्शा सूनावाला ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वो टाइगर श्रॉफ का इंटरव्यू लेने गई हुई हैं और वो उन्हें भाव तक नहीं दे रहे हैं. इसे एक एड वीडियो जैसा माना जा रहा है पर टाइगर की ये व्यस्तता किस चीज पर है इसका कोई भी पुख्ता संकेत वीडियो से नहीं मिल रहा है.

I met @tigerjackieshroff for an interview!! Woohooooo!! But he didn’t get off his phone :( Guys, please help me figure out why he is #AlwaysOn his phone! #comingsoon #tigershroff #benafshasoonawalla #vjbenafsha #fangirltoooo

A post shared by Benafsha Soonawalla (@benafshasoonawalla) on

वीडियो में बेनफ्शा जहां एक तरफ टाइगर का इंटरव्यू लेने पहुंची हैं वहीं दूसरी तरफ टाइगर अपने मोबाइल में मशगूल हैं. टाइगर फोन में क्या देख रहे हैं ये वीडियो में नहीं पता लग पाया है पर उनके हाव-भाव से ये लग रहा है कि वो फोन में कुछ रोचक देख रहे हैं.

Advertisement

When staying fit is the priority, but getting fixated is LIFE! I’m #AlwaysOn.

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on

Back to fitness basics but hooked to my new device. That’s how I’m #AlwaysOn.

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on

बेनफ्शा ने वीडियो पर लिखा ''मैं टाइगर श्रॉफ के पास उनका इंटरव्यू लेने गई थी, पर उनको अपने फोन से ही फुर्सत नहीं है. कोई ये जानने में मेरी मदद करे कि आखिर टाइगर हमेशा फोन में क्यों व्यस्त रहते हैं.''

टाइगर श्रॉफ के इस फोटोशूट ने मचाया धमाल, 3 घंटे में ढाई लाख लाइक

बेनफ्शा के अलावा खुद टाइगर ने भी अपने कुछ वीडियो इंस्टाग्राम पर डाले हैं. वीडियो में वो वर्कआउट कर रहे हैं और इसी के साथ उनके हाथ में फोन भी है. फोन के साथ वर्कआउट करते हुए दो वीडियो टाइगर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं.

Advertisement
Advertisement