बिग बॉस सीजन 11 की कंटेस्टेंट बेनफ्शा सूनावाला ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वो टाइगर श्रॉफ का इंटरव्यू लेने गई हुई हैं और वो उन्हें भाव तक नहीं दे रहे हैं. इसे एक एड वीडियो जैसा माना जा रहा है पर टाइगर की ये व्यस्तता किस चीज पर है इसका कोई भी पुख्ता संकेत वीडियो से नहीं मिल रहा है.
वीडियो में बेनफ्शा जहां एक तरफ टाइगर का इंटरव्यू लेने पहुंची हैं वहीं दूसरी तरफ टाइगर अपने मोबाइल में मशगूल हैं. टाइगर फोन में क्या देख रहे हैं ये वीडियो में नहीं पता लग पाया है पर उनके हाव-भाव से ये लग रहा है कि वो फोन में कुछ रोचक देख रहे हैं.
When staying fit is the priority, but getting fixated is LIFE! I’m #AlwaysOn.
बेनफ्शा ने वीडियो पर लिखा ''मैं टाइगर श्रॉफ के पास उनका इंटरव्यू लेने गई थी, पर उनको अपने फोन से ही फुर्सत नहीं है. कोई ये जानने में मेरी मदद करे कि आखिर टाइगर हमेशा फोन में क्यों व्यस्त रहते हैं.''
Back to fitness basics but hooked to my new device. That’s how I’m #AlwaysOn.
टाइगर श्रॉफ के इस फोटोशूट ने मचाया धमाल, 3 घंटे में ढाई लाख लाइक
बेनफ्शा के अलावा खुद टाइगर ने भी अपने कुछ वीडियो इंस्टाग्राम पर डाले हैं. वीडियो में वो वर्कआउट कर रहे हैं और इसी के साथ उनके हाथ में फोन भी है. फोन के साथ वर्कआउट करते हुए दो वीडियो टाइगर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं.