मशहूर बंगाली एक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी जो कि हाल ही में दिवाकर बनर्जी की फिल्म 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं, उन्हें सिंगापुर में एक ज्वैलरी स्टोर में चोरी करते हुए पकड़ा गया.
यह बंगाली एक्ट्रेस सिंगापुर में बंगाली फिल्म फेस्टिवल में पहुंची थीं. इसके चलते इस एक्ट्रेस को एक पॉश मॉल में एक ज्वैलरी शॉप से सोने के झुमके चुराते हुए पकड़ा गया. इन झुमकों की कीमत लगभग 12, 139 रुपये बताई गई है. जैसे ही इस अदाकारा ने इन झुमकों को अपने बैग में डाला उनकी यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और स्टोर मालिक ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया.
उनकी इस हरकत के बाद स्टोर के मालिक ने स्वास्तिका के साथ-साथ दर्पण फिल्म फेस्टिवल के ऑर्गनाइजर के खिलाफ भी कंपलेट की.
हालांकि स्वास्तिका ने इस बारे में सफाई देते हुए कहा कि मेरे पास इस ज्वैलरी की रसीद मौजूद है, मैंने इसे खरीदा है. लेकिन बैग में मौजूद उन ईयररिंग्स की रसीद न दिखा पाने पर स्वास्तिका ने यह कबूला कि 'मैंने इस स्टोर से और भी ज्वैलरी खरीदी है मुझे नहीं पता यह झुमके मेरे बैग में कैसे चले गए. शायद यह गलती से हुआ. '
स्वास्तिका मशहूर बंगाली एक्टर सांतो मुखोपाध्याय की बेटी है.