बॉलीवुड की बिंदास बाला बिपाशा बसु अपनी छरहरी काया बरकरार रखने के लिए यूं तो खूब पसीना बहाती हैं, लेकिन मिठाई को देखते ही वह स्वयं पर काबू नहीं रख पातीं. बिपाशा ने ट्विटर पर लिखा, 'बंगाली होने की वजह से मीठे को न कहना मुश्किल है, लेकिन जंग जारी है चलिए देखते हैं कि मैं कब तक मीठे से परहेज कर सकती हूं. उफ!' मैं डिफेक्टिव पीस हूं: बिपाशा बसु
मीठे की शौकीन बिपाशा हर जगह जाकर वहां की स्पेशल डिश ढूंढती हैं. और शहर में भी पहला कदम रखते ही कार के ड्राइवर से उन्होंने यही पूछा कि यहां मीठे में सबसे अच्छा क्या है?