scorecardresearch
 

ऑस्कर भेजी जा सकती है बंगाली फिल्म 'जातीश्वर'

इस साल चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त कर चुकी बंगाली फिल्म जातीश्वर भारत की ओर से ऑस्कर में भेजी जाने वाली आधिकारिक फिल्म हो सकती है.

Advertisement
X
Jaatishwar
Jaatishwar

इस साल चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त कर चुकी बंगाली फिल्म जातीश्वर भारत की ओर से ऑस्कर में भेजी जाने वाली आधिकारिक फिल्म हो सकती है.

Advertisement

फिल्म के मुख्य अभिनेता प्रोसेनजीत चटर्जी ने आज ट्वीट किया, 'धन्यवाद और गर्व है कि जातीश्वर की टीम की कड़ी मेहनत को उसका फल मिलने जा रहा है और यह ऑस्कर नामांकन के लिए चयनित होने जा रही है.'

जनवरी में रिलीज हुई जातीश्वर को आलोचकों की काफी सराहना मिली थी.

 

Advertisement
Advertisement