scorecardresearch
 

घर पर पंखे पर लटकी मिली बंगाली एक्ट्रेस दिशा गांगुली की लाश

बंगाली टीवी एक्ट्रेस दिशा गांगुली की लाश उनके घर पर गुरुवार शाम को पंखे से लटकी मिली. कोलकाता में रहने वाली इस अदाकारा की लाश उनके पनश्री इलाके में स्थित घर पर मिली.

Advertisement
X
Disha Ganguly
Disha Ganguly

बंगाली टीवी एक्ट्रेस दिशा गांगुली की लाश उनके घर पर गुरुवार शाम को पंखे से लटकी मिली. कोलकाता में रहने वाली इस अदाकारा की लाश उनके पनश्री इलाके में स्थित घर पर मिली.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक अभी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस को शक है कि उन्होंने आत्महत्या की है.

23 साल की दिशा अपने पनश्री वाले घर में अकेली ही रहती थीं. दिशा ने जाने माने टीवी सीरियल 'कनकांजलि‍' और 'तुमि आशबे बोले' में अभि‍नय किया. सूत्रों के मुताबिक, उनके माता-पिता नैरोबी में रहते हैं. उनके माता-पिता को दिशा की मौत के बारे में सूचना दे दी गई है. वह जल्द से जल्द कोलकाता पहुंच रहे हैं.

पुलिस को दिशा की मौत के बारे में तब पता चला जब दिशा के एक दोस्त ने उससे बात करने के लिए कॉल लगाया और दिशा की ओर से कोई जवाब नहीं मिला. उनकी दोस्त ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी और उनके घर पर प‍हुंची पुलिस को दिशा की लाश एक दुप्पटे से पंखे पर लटकी मिली.

Advertisement

फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है अभी तक यह तय नहीं हो पाया कि यह आत्महत्या है या कोई साजिश.

Advertisement
Advertisement