बंगाली टीवी एक्ट्रेस दिशा गांगुली की लाश उनके घर पर गुरुवार शाम को पंखे से लटकी मिली. कोलकाता में रहने वाली इस अदाकारा की लाश उनके पनश्री इलाके में स्थित घर पर मिली.
पुलिस के मुताबिक अभी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस को शक है कि उन्होंने आत्महत्या की है.
23 साल की दिशा अपने पनश्री वाले घर में अकेली ही रहती थीं. दिशा ने जाने माने टीवी सीरियल 'कनकांजलि' और 'तुमि आशबे बोले' में अभिनय किया. सूत्रों के मुताबिक, उनके माता-पिता नैरोबी में रहते हैं. उनके माता-पिता को दिशा की मौत के बारे में सूचना दे दी गई है. वह जल्द से जल्द कोलकाता पहुंच रहे हैं.
पुलिस को दिशा की मौत के बारे में तब पता चला जब दिशा के एक दोस्त ने उससे बात करने के लिए कॉल लगाया और दिशा की ओर से कोई जवाब नहीं मिला. उनकी दोस्त ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी और उनके घर पर पहुंची पुलिस को दिशा की लाश एक दुप्पटे से पंखे पर लटकी मिली.
फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है अभी तक यह तय नहीं हो पाया कि यह आत्महत्या है या कोई साजिश.