बंगलुरु छेड़छाड़ मामले पर बॉलीवुड सिलेब्स का एक के बाद एक रिएक्शन आ रहा है. फरहान अख्तर, अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, अनुष्का शर्मा, शेखर कपूर के बाद अब जॉन अब्राहम ने इस घटना के प्रति अपना गुस्सा दिखाया है.
बंगलुरु केस: विराट ने कहा, जो लोग खड़े देखते रहे वो मर्द कहलाने के लायक नहीं
जॉन ने एक बयान जारी कर कहा, 'ऐसी घटना देखकर शब्द कम पड़ गए हैं. यह बेहद अशांत कर देने वाला और शर्मनाक है. इस घटना से मैं हिल गया हूं. मैं ये कहना नहीं चाहता लेकिन मैं टूट गया हूं. हालांकि ऐसी परिस्थिति में मुझे ऐसा नहीं कहना चाहिए क्योंकि ऐसे समय में आपको परिस्थितियों से लड़ने की जरूरत होती है. मुझे लगता है कि देश की नैतिकता तार-तार हो गई है और आप ऐसा अपने देश में होता हुआ नहीं देख सकते. हमारा देश तो पहले ही धर्म, जाति, लिंग के नाम पर बंटा हुआ है और अब नैतिकता भी नहीं बची है. हमारे यहां प्रजातंत्र है और मैं आशा करता हूं कि देश का पढ़ा-लिखा तबका इसे नियंत्रित करेगा. मैं आशा करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि हम इन जानवरों से लड़ सके. इन्हें जड़ से मिटाना ही होगा.
बंगलुरु केस: आजमी के बयान से भड़कीं तापसी, बोलीं 'पिंक' देखो
इसके पहले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने ट्वीट कर कहा था कि जो लोग बस खड़े रहकर घटना होते हुए देखते रहे, उन्हें शर्म आनी चाहिए.