भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर बनने वाली फिल्म 'M.S.Dhoni-The untold Story' का पहला गाना रिलीज हो गया है. इस गाने में धोनी की क्रिकेटर बनने के पीछे की कड़ी मेहनत साफ दिख रही है.
गाने को अमाल मलिक ने कंपोज किया है और उनके भाई अरमान मलिक ने गाने को आवाज दी है.
फिल्म में धोनी का किरदार निभाने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने 23 अगस्त को ट्विटर पर इस गाने की एक तस्वीर पोस्ट की है.
One man & his restless dream to be a world champion! #Besabriyaan, song out now on @TSeries:https://t.co/esKy4HzDHk pic.twitter.com/EZgem5s3pY
— Sushant S Rajput (@itsSSR) August 23, 2016
गाने में धोनी के रूटीन को दिखाया गया है. कैसे धोनी एग्जाम देने के बाद जल्दी-जल्दी अपने फ्रेंड्स की बाइक पर बैठकर रेलवे स्टेशन जाते थे. वहां से ट्रेन पकड़ कर वो अपने कोचिंग सेंटर पहुंचते थे, पूरा दिन वहां प्रेक्टिस करने के बाद वो फिर अपने घर आते थे और दूसरे दिन से उनका यह रूटीन फिर शुरू हो जाता था.
बता दें कि फिल्म को नीरज पांडे ने डायरेक्ट किया है. कियारा आडवाणी इसमें साक्षी धोनी के रोल में नजर आएंगी. इसके साथ ही फिल्म में भूमिका चावला, अनुपम खेर का भी अहम रोल है.
देखिए फिल्म का गाना 'बेसब्रियां':