scorecardresearch
 

नवाजुद्दीन सिद्दीकी को जन्मदिन पर मिला खास तोहफा, बने बेटे के बाप

बॉलीवुड के शानदार एक्टर नवाजुद्दीन को मंगलवार को उनके जन्मदिन पर एक खास तोहफा मिला है जिसके चलते यह खास दिन उनके लिए और भी खास बन गया है.

Advertisement
X
Nawazuddin siddiqui
Nawazuddin siddiqui

बॉलीवुड के शानदार एक्टर नवाजुद्दीन को मंगलवार को उनके जन्मदिन पर एक खास तोहफा मिला है जिसके चलते यह खास दिन उनके लिए और भी खास बन गया है.

Advertisement

मंगलवार को अपने जन्मदिन के मौके पर नवाजुद्दीन बेटे के बाप बने हैं. नवाजुद्दीन की पत्नी अंजलि ने मंगलवार सुबह ही एक बेटे को जन्म दिया है. मिड डे अखबार में छपी खबर के मुताबिक, नवाजुद्दीन दूसरी बार बाप बनकर बेहद खुश हैं. नवाजुद्दीन ने अखबर को दिए बयान में कहा, 'मैं दोबारा बाप बनकर बेहद खुश हूं. मैं अपने जन्‍मदिन पर इससे बेहतर तोहफा नहीं मांग सकता था. मेरा बेटा और पत्नी दोनों स्वस्थ हैं.'

नवाजुद्दीन इन दिनों कश्मीर में 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग में व्यस्त हैं जैसे ही उन्हें यह खबर मिली वह जल्द अपनी पत्नी और बच्चे से मिलने जबलपुर रवाना हो गए. नवाजुद्दीन  की इससे पहले एक बेटी भी है जिसका नाम शोरबा है.

Advertisement
Advertisement