scorecardresearch
 

Happy New Year 2019: इन बेहतरीन गानों के साथ मनाइए नए साल का जश्न

Happy New Year 2019 नए साल का आगाज हो चुका है और ऐसे मौके पर जब तक कुछ धमाकेदार म्यूजिक न हो तो पार्टी अधूरी लगती है. सुनिए कुछ बेहतरीन गाने.

Advertisement
X
रणवीर सिंह और सारा अली खान
रणवीर सिंह और सारा अली खान

Advertisement

Happy New Year 2019 Top Party Songs नए साल के जश्न की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन किसी पार्टी को धमाकेदार बनाते हैं सुपरह‍िट गाने. इन द‍िनों जब दौर है रीमेक और पंजाबी गानों का तो नए साल का भी इन गानों के साथ करें. नए साल का स्वैग से स्वागत करने के लिए ये है चुन‍िंदा पार्टी सॉन्ग, ज‍िनके ब‍िना हर पार्टी अधूरी है.

पार्टी सॉन्ग की प्ले ल‍िस्ट में टॉप 1 पर है हाल ही में र‍िलीज हुई रणवीर स‍िंह और सारा अली खान की फिल्म स‍िम्बा का गाना आंख मारे... इस गाने ने इन द‍िनों पार्टी में धूम मचा रखी है. इस गाने को biggest party anthem का टैग भी द‍िया गया. हालांकि से अरशद वार्सी पर फिल्माए गए गाने का र‍िमेक था. लेकिन फैंस ने इस रीमेक को खूब पसंद किया.

Advertisement

पार्टी सॉन्ग की प्ले ल‍िस्ट में टॉप 2 पर है फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी का गाना- द‍िल चोरी साढ़ा हो गया...

फिल्म ब्लैकमेल का पटोला गाना पार्टी सॉन्ग की प्ले ल‍िस्ट में टॉप 3 में शामिल है. पंजाबी स‍िंगर गुरु रंधावा के इस गाने को एक बार फिर रीमेक खुद गुरु रंधावा ने ही किया.

फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया का गाना तम्मा-तम्मा लोगे... चार्ट बीट पर ऑल टाइम ह‍िट है.

कटरीना कैफ, स‍िद्धार्थ मल्होत्रा का गाना काला चश्मा पार्टी सॉन्ग की प्ले ल‍िस्ट में टॉप चार्ट में है.

सलमान खान की फिल्म टाइगर ज‍िंदा है का स्वैग से स्वागत गाना सबसे ज्यादा पार्टी लवर्स के बीच ह‍िट है.

View this post on Instagram

HAPPY BİRTHDAY @beingsalmankhan 🎉🎊🎉🎂🎂 { @katrinakaif @beingsalmankhan }

A post shared by 🆕 BOLLYWOOD ❤ (@hind_music) on

एक्ट्रेस नोरा फतेही पर फिल्माया गया गाना द‍िलबर-द‍िलबर टॉप चार्ट में छाया. इस गाने की पॉपुलैर‍िटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसकी अरबी वर्जन बना. इसमें भी नोरा फतेही ने डांस किया.

View this post on Instagram

. Name Song : Dilbar @norafatehi @thejohnabraham @mbcbollywood #dilbar #norafatehi #mbcbollywood #bollywood #bollywooddance #bollywoodmovie #bollywoodmusic #indiamusic

A post shared by ᵇᵒˡˡʸʷᵒᵒᵈ •|• ✨🌸‘ (@d2__in) on

नोरा फतेही के नाम साल 2018 का एक और ह‍िट नंबर रहा. ये था फिल्म स्त्री का गाना कमर‍िया. गाने में नोरा के साथ राजकुमार राव अलग अंदाज में नजर आए.

View this post on Instagram

. Name Film : Stree Name Song : Kamariya @norafatehi @mbcbollywood #Bollywood #bollywooddancer #bollywoodsinger #stree #norafatehi #kamariya

A post shared by ᵇᵒˡˡʸʷᵒᵒᵈ •|• ✨🌸‘ (@d2__in) on

Advertisement

करीना कपूर और सोनम कपूर की फिल्म वीरे दी वेड‍िंग साल 2018 की सबसे चर्च‍ित फिल्मों में शामिल रही. फिल्म के गाने तारीफां पर पार्टी में टॉप पर रहा.

View this post on Instagram

sonam & bebo 🔥 @sonamkapoor #kareenakapoorkhan #sonamkapoor #tareefan #veerediwedding (@zeemusiccompany)

A post shared by ℬollywood (@bollyleela) on

फिल्म बरेली की बर्फी के गाने स्वीटी तेरा ड्रामा भी पार्टी में ऑन ड‍िमांड होता है. आयुष्मान खुराना और दंगल गर्ल सानया मल्होत्रा की फिल्म बधाई हो के गाने मोरनी बन के... गाना टॉप चार्ट में शामिल है.

Advertisement
Advertisement